आज हम इस पोस्ट के माध्यम से ये जानने की कौशिश करेंगे की 2022 me Instagram par popular hashtag kya hai?
अगर आप भी इंस्टाग्राम पे अपनी followers बढ़ाना चाहते हैं या चाहते हैं की आपके पोस्ट पे ज्यादा views और likes आये तो आपको ये जानना बहत जरुरी है की इंस्टाग्राम पर trending hashtag को कैसे इस्तेमाल करें? चलो फिर जानते हैं की 2022 me Instagram par popular hashtag kya hai?कैसे इन हैशटैग को ढूंढे और कैसे इनको सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे इस्तेमाल करें।
Instagram par popular hashtag kya hai?
Technically समझाऊ तो हैशटैग ऐसे keywords होते हैं जो लोग सोशल मीडिया में अपने पोस्ट या लेख को दुश्रों तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल करते हें । इस हैशटैग का इस्तेमाल पहले ट्विटर पर किया जाता था पर अब हर एक सोशल मीडिया पर इसका इस्तेमाल होने लगा है।
अब hashtag, Instagram से लेके LinkedIn, YouTube ,facebook आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे इस्तेमाल हो रहा है। और ये एक कारगर तरीका है अपनी लेख को दुश्रों तक आसानी से पहुंचाने के लिए। इसके लिए हमको ये जानना भी जरुरी है की Instagram पर लोकप्रिय हैशटैग क्या हैं?कौनसी ऐसी hashtag है जो आज के समय में trending में है।
ये सब जानने से पहले जानते हैं की हैशटैग क्या है ?और कैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया जाता है ?
Hashtag kya hai Hindi me?(What is Hashtag in Hindi)
सरल भासा में बोलूं तो हैशटैग का अर्थ है “हैश +टैग” यानि (#+tag) हैश symbol(#) के साथ कुछ शब्द लिखा जाता है। हैश संकेत को पाउंड संकेत भी कहा जाता है। तो हैशटैग का मतलब एक शब्द या वाक्यांश होता है जिसे हैश या पाउंड symbol के बाद लिखा जाता है।
इस हैशटैग का इस्तेमाल ज्यादातर सोशल मीडिया पे किया जाता है। क्या आपको पता है क्यों हैशटैग का इस्तेमाल किया जाता है। क्यों और कैसे हैशटैग का इस्तेमाल होता है और क्या है इसके फायदे ?चलो फिर जानतेहैं की कैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया जाता है सोशल मीडिया पे।
हैशटैग एक संकेत की तरह सोशल मीडिया पर काम करता है। इस संकेत से users को ये पता चलता है की हैशटैग में लिखीहुई शब्द या वाक्यांशसे किस बिषय पर आधारित है। इससे users को उन बिषय को सोशल मीडिया पे ढूंढ़ने में मदत मिलता है। हैशटैग की मदत से users बड़ी आसानी से अपनी पसंदिता topic को ऑनलाइन ढूंढ सकते हैं।
Hashtag istemal karneka tarika-(हैशटैग इस्तेमाल करने का तरीका)
- हैशटैग हमेशा # symbol के साथ सुरु होता है और उसके शब्दों को बिना space दिए लिहा जाता है।
- आप hashtag में कोई punctuation या symbols का इस्तेमाल नहीं किया जाता।
- जबभी अप अप हाश्ताग अपनी सोशल मीडिया पे लिखोगे तो ध्यान में रखे की आपकी अकाउंट public होनी चाहिए। एसा करने से non-followers भी आपका पोस्ट को आसानी से देख सकते हें।
- आप जिस टॉपिक पे लिख रहे हो उस टॉपिक के रिलेटेड hastag लिखें।
- आप hashtag को छोटा और catchy रखें ताकि याद करने और लिखने में आसानी हो।
- ज्यादा hashtag इस्तेमाल करने से बचे नहीं तो ये spammy लगेगा।
हैशटैग का उपयोग क्यों करें?
इंस्टाग्राम पर सही ऑडियंस ढूंढना जो आपकी niche से related करते हैं बहत मुश्किल है। हैशटैग इस मुश्किल को हल करता है आपको सही ऑडियंस तक पहंचाने के लिए। हैशटैग इस्तेमाल करने से आप उन लोगों तक आसानी से पहंच सकते हो जो आपके बिषय के ऊपर बात कर रहे हैं। इस तरह आप अपने target audience set कर सकते हो।
- हैशटैग का इस्तेमाल करने से अपने followers के साथ जुड़ाव बढ़ता है।
- सोशल मीडिया पे होनेवाली किसीभी बातचीत का हिस्सा बन सकते हो हैशटैग का उपयोग करने से।
- हैशटैग से आपकी ब्रांड वैल्यू बढ़ सकता है और आप दुश्रों के नजर में आ सकते हो।
- ब्रांड वैल्यू बढ़ने के साथ आप किसीभी महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दे पर अपनी राय रख सकते हो या समर्थन दिखा सकते हो।
- हैशटैग से आपकी फोल्लोवेर्स आपको आसानीसे सोशल मीडिया में ढूंढ सकते हैं। और आपके नए फोल्लोवेर्स भी बढ़ सकते हैं।
2022 का सबसे लोकप्रिय हैशटैग
आपको ये जानना बहत जरुरी है की सबसे लोकप्रिय हैशटैग कौनसी है क्यूंकि लोकप्रिय हैशटैग से आप सोशल मीडिया में होनेवाली वार्तालाप से जुड़ सकते हैं और अपनी opinion दे सकते हो। इसीलिए आपकी हैशटैग सबसे अच्छा हैशटैग हों। इसीलिए हैशटैग ऐसे लिखो जो उस टॉपिक से related हो। फिरभी हम ये जानने की कौशिश करेंगे की २०२१ में इस्तेमाल हो रही सबसे अच्छी और लोकप्रिय हैशटैग कौनसी है।
आपको ये जानना भी बहत जरुरी है की लोकप्रिय हैशटैग हर एक सोशल मीडिया पे अलग होता है। यानि linkedin पे कोई ट्रेंड चल रहा हो तो जरुरी नहीं की वही इंस्टाग्राम पे भी चले। इसीलिए हमेशा सही हैशटैग का इस्तेमाल करें जो आप दुश्रों को दिखाना चाहते हो।
इंस्टाग्राम पर टॉप 10 हैशटैग कौन से हैं?
#love | #Fashion | #Photography | #happy | #flashbackfriday | |
#Instagood | #Photooftheday | #picoftheday | #beautiful | #nature | #throughbackthursday |
सबसे बढ़िया हैशटैग खोजने के तरीके
- आपके दर्शकों और followers के लिए अच्छा और बेस्ट हैशटैग खोजने के लिए, आपको ऑनलाइन या सोशल मीडिया पे थोड़ा research करना पड़ेगा।
- बेस्ट हैशटैग पाने के लिए आपको अपनी competitors को पहचानना होगा और उनके बारेमें information इकठ्ठा करना पड़ेगा। जैसे वे सोशल मीडिया पे कौनसी हैशटैग का सबसे ज्यादा उपयोग कर रहे हैं और वे कितने हैशटैग अपने लेख में इस्तेमाल कर रहेहैं। इससे आपको ये चलेगकी कैसे आपकी competitors उनकी audience के साथ जुड़ रहे हैं।
- कौनसी हैशटैग trend में है ?ये जानने केलिए आपको Ritetag वेबसाइट पे जाना होगा। इस वेबसाइट पर आप फोटो और text के आधार पर trending हैशटैग generate करके देगा। इसी तरह आप अपनी पोस्ट पर सही और अच्छा हैशटैग का इस्तेमाल कर सकते हो जो ट्रेंड में है।
- Twitter या Instagram हैशटैग के लिए आपको Hashtagify.me में जाना होगा। यहाँ पे आपको अपने पोस्ट या ब्रांड के लिए अच्छा हैशटैग मिल जायेगा। इस website की मदत से आप twitter और Instagram पोस्ट के लिए हैशटैग ढूंढ सकते हो और ये पता लगा सकते हो की ये हैशटैग कितनी लोकप्रिय है।
- Hootsuite टूल का इस्तेमाल करके आप ये जान सकते हो की कौन से हैशटैग है जो आज के समय ट्रेंड पर है और लोकप्रिय के साथ प्रभावी भी है।
इंस्टाग्राम पर 4 तरह के लोकप्रिय हैशटैग
Instagram हैशटैग के बारेमें बताऊँ तो आम तोर पे इंस्टाग्राम पर 4 तरह के हैशटैग का इस्तेमाल किया जाता है।
- Niche hashtags: Niche hashtags सबसे कम इस्तेमाल किये जानेवाला हैशटैग है और इस तरह के हैशटैग आपको आपकी niche से related users को जोड़ता है। इस तरह के हैशटैग ज्यादा पॉपुलर ना होने के बावजूद आपको एक अच्छी खासी audience के साथ जुड़ ने में मदत करता है।
- Branded hashtags: इस तरह के हैशटैग को आमतौर पर मार्केटिंग, ऑनलाइन स्टोर, प्रभावशाली व्यक्ति, व्यवसाय के नाम, उत्पाद या सेवा के नाम से जुडी होती है।
- Community hashtags: इस तरह के हैशटैग सबसे ज्यादा लोकप्रिय होते हैं क्यों की ये हैशटैग सभी उपयोगकर्ताओं को जोड़ता है जिनकी रूचि एक जैसा होता है। यानि Community hashtags खेल, वाणिज्य, फैशन या जैसे बिषय पर आधारित होता है।
- Line of Business hashtags: इसतरह के हैशटैग को इंस्टा हैशटैग(Insta hashtag) भी कहा जाता है जो Community hashtags से जुड़े होते हैं।
Trending Instagram hashtag kaise dhunde?
Organic Search
ऑर्गेनिक सर्च एक आसान तरीका है ट्रेंडिंग इंस्टाग्राम हैशटैग ढूंढ़ने के लिए। इसकेलिए आपको इंस्टाग्राम सर्च इंजन में हैशटैग के साथ अपना कीवर्ड टाइप करेंगे तो इंस्टाग्राम सर्च इंजन खुद आपको सभी ट्रेंडिंग हैशटैग की लिस्ट दिखा देगी। आपको बस उसपर क्लिक करके अपनी पोस्ट पर हैशटैग जोड़ सकते हो।
Social listening device
अगर organic research से आपको ट्रेंडिंग हैशटैग ढूंढ़ने में दिक्कत तो आप social listening device का इस्तेमाल करसकते हो ट्रेंडिंग instagram हैशटैग ढूंढ़ने में। ये सभी tools का इस्तेमाल करना एक कारगर तरीका है इंस्टाग्राम हैशटैग ढूंढ़ने के लिए ।चलो फिर जानते हैं इन टूल्स के बारेमें पुरे बिस्तार से।
All hashtags -ये टूल आपको ट्रेंडिंग हैशटैग ढूंढ़ने के साथ आपको अपनी हैशटैग बनाने में मदत भी करता है। इस टूल्स से आप keywords की खोज कर सकते हो जिसे आप अपनी पोस्ट में स्थापित कर सकते हो।
Auris-ये टूल आपको इंस्टाग्राम से related ट्रेंडिंग हैशटैग को ट्रैक करने में आपको मदत करता है। इस टूल्स आपको हैशटैग और keywords तलाशने में मदत करता है। इस टूल से आप ये पता लगा सकते हैं की audience किस तरह की टॉपिक को ज्यादा follow कर रहे हैं और उस टॉपिक को किस तरह के audience फॉलो कर रहे हैं।
सबसे लोकप्रिय इंस्टाग्राम हैशटैग 2021
trending hashtag | #instamood | #instaphoto | # followme |
fashion hashtag | # fashionstyle | #shoppingaddict | #outfitdaily |
travel hashtag | #travel | #travelgram | # hashtags |
Instagram contests hashtag | #jeuxconcours | #freebie | #winning |
tech hashtag | #technology | #virtualreality | #innovation. |
Instagram reels ke liye trending hashtag
अगर आप इंस्टाग्राम रील्स के लिए ट्रेंडिंग हैशटैग ढूंडरहेन हैं तो निचे दिए गए लिस्ट को ध्यान से देखें। ये सब रील्स हाल ही में इंस्टाग्राम रील्स के लिए इस्तेमाल हुआ है। अगर आपका रील्स इन टॉपिक पे है तो आप ये सब ट्रेंडिंग हैशटैग अपनी इंस्टाग्राम रील्स में लगा सकते हो। सही से इन सारि हैशटैग का इस्तेमाल करते हो तो आपका रील्स जरूर वायरल होगी।
# Reels | # Rnstagramreels | # Reeloftheday | |
# love | # Love | # Instagood | # Follow |
# Like | # Explorepag | # Instadaily | # Exploree |
# Foryou | # Memes | # Photography | # Reelsindia |
# Fashion | # Video | # likeforlikes | # Bollywood |
# Dance | # Reelsvideo | # likes | # Reelsindia |
निष्कर्ष- 2022 me Instagram par popular hashtag kya hai?
जैसा कि हम जानते हैं कि इंस्टाग्राम अब बहत तेजी से पॉपुलर हो रहा है। और सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा users द्वारा इस्तेमाल की जानेवाली प्लेटफार्म बन चूका है । ऐसे में अगर इंस्टाग्राम पे आपका अच्छा खासा फोल्लोवेर्स बनजाते हैं तो आपकी ब्रांड का प्रमोशन बहत आसानी से हो सकती है। चुटकी में आप दुश्रों के पास पहंच जाओगे।
और अगर आप सहीसे हैशटैग लगाने में सफल हो जाते हैं तो आपका पोस्ट को वायरल होने से कोई नहीं रोक सकता। इसीलिए आज की इस टॉपिक 2021 me Instagram par popular hashtag kya hai? और कैसे इस्तेमाल करें में मेने सारी जानकारी देनेकी कौशिश की है। आशा करताहूँ की आपको मेरी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। धन्यवाद्।
इन्हे भी पढ़ें
FAQs
सबसे अच्छे इंस्टाग्राम सेल्फी हैशटैग कौन से हैं?
#Followme, #titfortat, #like4like, #follow4follow, #followforfollow, #f4f#Instagood, #Instalike.
सबसे best इंस्टाग्राम हैशटैग कौन से हैं?
#Instagood #Clothing #Beautiful #Happy #Dear #Love #photoofthe Day
लोग इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा क्या सर्च करते है?
#photooftheDay, #Instagood, # dress, #Beautiful,#tbt, #Dear, #Love, #Happy.
1 thought on “2022 me Instagram par popular hashtag kya hai?”