Atomy kya hai?jane kya kardiya Atomy ne

Network marketing के दौर में एक नयी कंपनी भारत में अपना पैर फसा चूका है। इस नयी कंपनी का नाम हे Atomy जो एक साउथ कोरियाई कंपनी है। आपको पता है Atomy kya hai ? और यह कैसे काम करता है ?

क्यों हम Atomy को join करना चाहिए ?यह सब सवाल का जवाब हम इस लेख के माध्यम से ढूढेंगे। चलो फिर जानने की कोशिश करते हैं की Atomy kya hai ?क्यों यह इतनी तेजी से बिस्व में फ़ैल चूका है ?

Atomy kya hai Hindi me?

Atomy एक Network Marketing और direct selling business कंपनी है जिसे 2009 में South Korea में स्थापित किया गया था। अभी इस कंपनी पुरे बिस्व में फ़ैल चूका है इसकी high quality प्रोडक्ट्स के लिए। यह एक कोरियाई(Korean) कंपनी है जो पहले अपनी नेटवर्क बिज़नेस South Korea में ही सिमित था।

पर अब इसका जड़ 16 देशों में फ़ैल चूका  है। Atomy का बिज़नेस motto है “Absolute Quality Absolute Value”जिसका मतलब है “पूर्ण गुणवत्ता पूर्ण मूल्य”। यानि Atomy कंपनी का दावा है की इसका product की गुणवत्ता सारि मापदंड से खरी उतरती है और इसके मूल्य भी consumer को पसंद आएगी।

इन्हे भी पढ़ें

Atomy Kya hota hai ?

यह(Atomy) एक प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन (product Distribution)कंपनी है जो दुनिया के दिगज कम्पैनियन से टक्कर ले रही  है। यह दुनिया की पहली कंपनी है जो Shopping mall को multi level marketing(MLM) मॉडल के हिसाब से लांच किया है। इसकी सीधे टक्कर वॉलमार्ट, अलीबाबा अमेज़न से है।

यह company(Atomy) 2009 को साउथ कोरिया(South Korea) में शुरू हुआ था। और आज के समय में यह 11 में रैंक तक पहुँच गया है। साउथ कोरिया की दो बड़ी कंपनी से Atomy का जन्म हुआ था। यह कंपनी है KOLMAR और KAERI। KOLMAR और KAERI atomy का दो ऐसी मजभूत स्तंभ हे जो Atomy को इतना पॉपुलर बनादिया है।

KAERI kya hai?

KAERI साउथ कोरिया का एक govt .venture है जिसका फुल फॉर्म है korean Atomic energy research institute जो NASA  के बाद दूसरे number पे आता  है। Atomy के सारे products का formulas और research यहाँ पे होता है।इस कंपनी के द्वारा ही इन सारि products का patent भी यहाँ कराया जाता है। साउथ कोरिया में इस कंपनी का 14 research center है और 4000 से ज्यादा scientist काम करते हैं।

इन्हे भी पढ़ें

KOLMAR kya hai?

बिश्व का no .1 manufacturing कंपनी KOLMAR है जो की 100 साल पुराण और सबसे बड़ी manufacturing unit है।  इसका  दुनिया भर में १४ manufacturing unit है और 06 नए unit केवल चीन में लग रही है। बड़ी खुसीकी बात यह है की बहुत जल्दी इसका एक यूनिट भारत(गुडगाँव) में लगने जा रहा है।

इस कंपनी की सारे प्रोडक्ट्स high quality की होती है और दूसरे कंपनी के मुकाबले इसका price 20 से 60 प्भप्रतिसत सस्ता होता है। यह कंपनी दुनिया के सबसे बेस्ट और भरोसेमंद कंपनी जैसे की ponds ,Johnson &Johnson, L’Oreal, Lakme के लिए product बनाता है।

इससे यह अंदाजा लगाना आसान होगा की Atomy  का प्रोडक्ट क्वालिटी कितना अच्छा होगा जहाँ Kolmar और KAERI जैसे कंपनी जुड़े हो।

Atomy company ki Puri Jankari

देश(Country)दक्षिण कोरिया(साउथ कोरिया)
बिक्री विधि(Sales method)व्यक्ति से व्यक्ति(Person-to-person)और direct selling
Business structureबहु-स्तरीय(multi-level Marketing) MLM
विक्रेता(Salesperson)5 मिलियन
कर्मचारी(employee400+
मुख्यालय(Headquarters)गोंगजू, दक्षिण कोरिया
वर्ष स्थापना(Year Establishment)2009
कार्यकारीहान-गिल पार्क

क्यों एटॉमी में शामिल हों(Why join Atomy )

  1. इसका कोई पंजीकरण शुल्क(Registration fees) नहीं है। आप मुफ्त में इसमें शामिल हो सकते हैं।
  2. आप कोई मासिक शुल्क(monthly fees) नहीं देंगे।
  3. भारत सरकार द्वारा प्रमाणित (ministry of consumer affairs)
  4. वेबसाइट शुल्क(website fees) बिल्कुल मुफ्त है।
  5. एटॉमी व्यवसाय में शामिल होने के लिए किसी को उत्पादों को खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी।
  6. उत्पादों (Products)को हर महीने खरीदना अनिवार्य नहीं है। अपनी सुविधा के अनुसार, आप अपने उत्पादों को खरीद सकते हैं।
  7. कोई न्यूनतम आदेश मात्रा(minimum order quantity) नहीं है। आप पर निर्भर करता है कि आप कितना खरीदना चाहते हैं।
  8. Atomy व्यवसाय योजना में कोई स्वचालित पुनरावर्तन प्रक्रिया(automatic reordering) नहीं है।
  9. आपकी सदस्य आईडी(membership ID) दुनिया भर में मान्य है।
  10. यह विश्व स्तर पर काम करने का अवसर देता है।

Atomy compensation plan

केवल 10 बर्षो में Atomy, south Korea की no 1 कंपनी बनगयी है इसके अच्छा compensation plan और product quality के बजह से। चला जानते हैं की Atomy के compensation plan  क्या है और  किस तरह काम करता है।

  1. यह आप जान चुके हैं की Atomy को join करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगता। और इसका annual fee भी नहीं है।
  2. एक बार आपको Atomy का सदाशयता मेल गया तो आपका membership ID और Atomy distribution ID (ADN) तीन पीढ़ी तक active रहता है। यानि आपके बाद आपका बेटा  और पोता उस ID से काम कर सकते हैं।
  3. Atomy में commission हर हफ्ते आता है जबकि दूसरी networking कंपनी में commission हर महीने generate होता है।
  4. प्रोडक्ट खरीदने के बाद आपका personal point value (PV), life time valid रहता है। 

एटॉमी एक binary compensation योजना का पालन करता है जहां दो legs  होते हैं जिसे आप downline  भी कह सकते हैं। इस योजना में एक सदस्य केवल दो लोगों को ही शामिल कर सकता है। जिसका अर्थ है कि प्रत्येक सदस्य के downline में दो लोग होते हैं।  इस structure में एक सदस्य केवल एक leg बनाता है जहां प्रायोजक(sponsor) दूसरे leg के लिए नया member को जोड़ता है।बस इसी तरह आपका chain बनता जाता है वह भी बड़ी आसानी से।

Atomy business plan में साप्ताहिक आधार पर भुगतान किया जाता है। इसलिए आपको प्रत्येक सप्ताह 300,000PV अर्जित करना होगा वह भी दोनों legs पर। इसीलिए regular income के लिए आपको दोनों legs को बनाना जरुरी है। जितना बड़ा आपका चैन होगा उतना आपका इनकम होगा।

मैं Atomy में कैसे शामिल हो सकता हूं?

यदि आप Atomy में शामिल होना चाहते हैं और नेटवर्क मार्केटिंग में अपना कैरियर शुरू करना चाहते हैं तो यह आसान है। आपको पहले कंपनी की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा, फिर रजिस्ट्रेशन पेज भरना होगा। अपने KYC दस्तावेज अपलोड करें और कंपनी के नियमों और शर्तों पर सहमत हों। बस होगया आपका काम। अगर ऐसा करने में कोई दिक्कत अति है तोह आपको ऑनलाइन में बहुत सारे Atomy member  मिल जायेंगे जो आपका काम करदेंगे।

नई सदस्यता पंजीकरण प्रक्रिया

  1. कंपनी की website पर जाएं ।
  2. आवेदन पृष्ठ(एप्लीकेशन फॉर्म) पर क्लिक करें और आवेदन पृष्ठ पर आवश्यक जानकारी भरें।
  3. उसके बाद आवेदन पत्र जमा करें।
  4. यह तुरंत आपके registered mail ID पर आपका पंजीकरण नंबर(registration number) या सदस्यता आईडी(membership ID) भेजता है।
  5. एकबार आपको सदस्यता आईडी मिल गई, तो आप अब उत्पादों(product) को खरीद सकते हैं और अपना नेटवर्किंग व्यवसाय(network business) शुरू कर सकते हैं।

Sadasyata kese banaye rakhen?

प्रत्येक 12 महीनों में एक बार किसी भी उत्पाद को खरीदकर आप एटॉमी सदस्यता को बनाए रख सकते हैं।जिस दिन से आपको membership मिली हे उस दिन से लेकर १२ महीने के अंदर आपको खरीदारी करनी होगी। ऐसा करने से आप आपकी membership को बनाये रख सकते हैं। अन्यथा आपका registration cancel हो सकती है।

एक बार आपका registration cancel हो गया तो आपको re-registration करने के लिए एक साल इंतज़ार करना पड़ेगा। इसीलिए कंपनी से जुड़ने से पहले इसके बारे में साडी जानकारी लेले।अगर आपको लगता है की यह कंपनी सही है आपके लिए तो आप रजिस्ट्रेशन के लिए apply कर सकते हैं।

Atomy के संस्थापक कौन हैं?

Han-Gill park Atomy के संस्थापक (founder) और CEO है। 2009 में उन्होंने दक्षिण कोरिया में Atomy बनाने के लिए KAERI और KOLMAR के साथ एक संयुक्त उद्यम(joint venture) शुरू किया। स्रोत के अनुसार, एटॉमी के पास विभिन्न श्रेणियों में विभिन्न उत्पाद हैं जैसे कि एक पोषण की खुराक(nutritional supplements), घर की सजावट(home décor), फैशन(fashion), सौंदर्य(beauty), और बहुत कुछ।

निष्कर्ष (Atomy kya hai?)

आज इस Article के माध्यम से आपको कुछ नया जानकारी देने के लिए प्रयाश किया था। आशा करता हूँ की आपको मेरी यह post Atomy kya hai?पसंद आयी होगी और आपको कुछ नया सिखने को मिला होगा। अगर यह जानकारी आपके कुछ काम में आ सके तोह में खुदको खुसनसीब समझूंगा। Atomy kya hai? इस लेख को पढ़ने के बाद अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना। धन्यवाद्।

FAQs-

Atomy में शामिल होने के लिए कितना खर्च होता है?

आपको एटॉमी में शामिल होने के लिए एक पैसा देने की आवश्यकता नहीं है। यह बिल्कुल मुफ्त है।

Atomy membership kya hota hai?(What is Atomy membership?)

Atomy membership के लिए दूसरे MLM कंपनी के तरह सामान खरीदने की आबश्यकता नहीं है। किन्तु atomy से सामान(product) खरीदने के लिए Atomy का membership लेना जरुरी है। बिना member हुए आप Atomy product नहीं खरीद सकते।

क्या Atomy अच्छी कंपनी है?

हाँ यह 100% सही है कि Atomy एक अच्छी कंपनी है। ऐसा मत सोचो कि एटॉमी एक घोटाला है।Amway के बाद  कोरिया की दूसरी सबसे बड़ी नेटवर्किंग कंपनी है। एटॉमी सरकार को कर का भुगतान करता है। और भारत में यह भारत सरकार द्वारा प्रमाणित(Ministry of Consumer Affairs) है।

भारत में Atomy का courier partner कौन है ?

India में Atomy के courier partner है – भारतीय डाक सेवा और DTDC

Atomy के उत्पाद (Product)

वस्त्र(clothing), प्रसाधन सामग्री और व्यक्तिगत देखभाल(Cosmetics & Personal Care), खाद्य और पेय(Food & Beverage), घर सजावट(Home decoration) और बरतन और उपकरण(Kitchenware & Appliances),और अनेक।

3 thoughts on “Atomy kya hai?jane kya kardiya Atomy ne”

Leave a Comment