Sabse sasta broadband plan India me:-अगर आपको सस्ता ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाना है तो आपको इन तीन कंपनियों के प्राइस को देखना पड़ेगा। डाटा स्पीड ,वैलिडिटी के तोर पे इनके price अलग अलग है। आपके लिए कौनसा सही है या सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड कनेक्टिन कौनसा है ?चलो इस आर्टिकल के माध्यम हम ये जानने की कौशिश करेंगे की किस कंपनी का प्लान सबसे बेहतर है ब्रॉडबैंड के लिए।
Sabse sasta broadband plan India me ki puri jankari
इंटनेट अब जीवन जीने का आधार बन चूका है। बिना इंटरनेट जैसे कोई काम नहीं होगा। दिन शुरू होता है इंटरनेट से और रात होती है वो भीं इंटरनेट से। बच्चे हो या युवा पीढ़ी सब अब इस इंटरनेट का हिस्सा बन चुके हैं। ऑनलाइन क्लास हो ,मीटिंग्स ,सामान की खरीदारी या दोस्तों से बात चित ,हर एक काम के लिए हमें इंटरनेट की जरुरत होती है।
पर इस इंटरनेट के लिए हमारा जेब भी ढीला होता है यानि इंटरनेट के लिए हर महीने पैसे खर्च करवाना पड़ता है। अगर घर में 3 -4 जान इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो समझ लो हर महीने 2000 हजार रुपये की इंटरनेट बिल। आम आदमी के लिए हर महीने 2000 की बजट इंटरनेट के लिए आसान नहीं होता। तो क्या करें?? इंटरनेट तो चाहिए। ब्रॉडबैंड इसका हल हो सकता है। इससे पुरे परिवार बहत कम खर्च पर इंटरनेट का आनद ले सकेंगे।
Broadband company in India
ब्राडबैंड कंपनी की बात करें तो इंडिया में 3 कंपनी है जो लोकप्रिय है। Jio की Jio fibre ,एयरटेल की Airtel extreme और BSNL की भारत फाइबर। commercially ये तीनो कंपनियों की ब्रॉडबैंड कनेक्शन लिया जाता है। सवाल ये है की इनमे सस्ता कौन है। किसका डाटा प्लान सबसे बेस्ट है। इसका जवाब ये है की ये depend करता है आप कौनसा प्लान ले रहे हो। हर कंपनी का अलग अलग डाटा प्लान्स होता है। अब ये आपको decide करना पड़ेगा की आपको कौनसा प्लान चाहिए जो सस्ता हो और आपके लिए सही हो।
इन्हे भी पढ़ें-
Sabse sasta broadband plan 449 रुपये
सबसे पहले बीएसएनएल की प्लान्स को हैं। बीएसएनएल भारत सरकार के अधीन सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जिसका नेटवर्क हर जगह फैली हुई है। इसका मतलब ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने में कोई परेशानी नहीं होगी।और Bsnl सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान मुहैया कराती है। इसकी प्लान्स की बात करें तो इसकी सबसे सस्ती और बेस्ट प्लान 449 रुपये से शुरू होता है। इसके और भी प्लान्स है जिसमे इंटरनेट स्पीड ,वैलिडिटी और पैसे अधिक है। फ़िलहाल सबसे सस्ते बीएसएनएल की 449 वाला प्लान में रौशनी डालते हैं।
449 में बीएसएनएल देता है 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड डाटा यानि हर महीने 3300GB की डाटा। इसके साथ इसकी इंटरनेट की स्पीड रहेगी 30 Mbps . इस प्लान में आप किसीभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वौइस् कॉल कर सकते हो। इसके अलावा entertainment के लिहाज से किसी भी OTT platform का इस्तेमाल इस प्लान के द्वारा नहीं कर सकते हो। OTT इस्तेमाल के लिए आपको ज्यादा महंगी वाली प्लान लेनी पड़ेगी। है ना कमल का प्लान।
Airtel Extreme की 499 रुपये ब्रॉडबैंड प्लान
बीएसएनएल की तरह एयरटेल ने भी अपना ब्रॉडबैंड Airtel Extreme अपने ग्रहों के लिए बढ़िया बढ़िया प्लान दे रहा है। जिसमे 499 वाली प्लान एयरटेल की सबसे सस्ती ब्रॉडबैंड प्लान है। इस प्लान के तहत users को प्रति माह 499 रुपये देने हैं क्यों की इसकी वैलिडिटी 30 दिनों की है। इस प्लान में इंटरनेट की स्पीड बीएसएनएल से ज्यादा रहेगी 40 Mbps .
इस प्लान में अनलिमिटेड calling के साथ OTT का मजा भी उठा सकते हो। जिसमे इरोज नाउ, हंगामा प्ले, शेमारू एम जैसे और भी शामिल है। इस प्लान के साथ ग्राहकों एयरटेल थैंक्स का लाभ मिलेगा जिसमे वे मुफ्त HD चैनल का मजा भी ले सकते हैं अगर वे एक्सस्ट्रीम बॉक्स का बिकल्प चुनते हैं तो।
VI giganet 11 rupees plan review
जियो का 399 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान
चलो अब jio का सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान की कीमत जानते हैं और जानते हैं क्या ये अन्य कंपनियों से बेहतर है या नहीं। jio की ब्रॉडबैंड जिओ फाइबर के नाम से जाना जाता है जिसका सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये से शुरू होता है। इस प्लान की वैलिडिटी भी 30 दिनों की है जिसमे 30 Mbps की डाटा स्पीड मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में भी अनलिमिटेड वौइस् कालिंग की भी सुबिधा दी जाती है।
इस प्लान में 30 दिनों के लिए कुल 3.3TB या 3300GB की high speed डाटा (30 Mbps) मिलती है। इस प्लान में भी आप bsnl की तरह किसी भी OTT platform का मजा नहीं ले सकोगे। इसके लिए ज्यादा पैसे खर्चना पड़ेगा।हाँ आप इस प्लान से jio service का लाभ उठा सकेंगे।
Jio fibre,Airtel Extreme और Bsnl में बेहतर कौन है?
क्या आपने चुन लिया अपना मनपसंद ब्रॉडबैंड। फिर भी confusion है तो चलो समझते हैं table के माध्यम से।
Speed | Validity | FUP | Plan | Entertainment | |
Bsnl (Bharat Fibre) | 30Mbps | 30 days | 3300GB | 449 | No OTT |
Jio Jio fibre | 30Mbps | 30 days | 3300GB | 399 | Jio service |
Airtel Airtel Extreme | 40Mbps | 30 days | 3300GB | 499 | Hungama, wynk music |
निष्कर्ष- Sabse sasta broadband plan India me
आशा करता हूँ की आज का पोस्ट खास है उन लोगों के लिए जो Sabse sasta broadband plan India me ढूंढ रहे हैं। अबतक आपको पता लग चूका होगा की किस ब्रॉडबैंड प्लान आपके लिए बेहतर है। अगर पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि औरों तक ये जानकारी पहंच पाए। धन्यवाद्।