clubhouse app kya hai ?clubhouse app kisne banaya hai ?

अगर  आपके  मन  में यह  सवाल है की clubhouse app kya hai ?और clubhouse app kisne banaya hai तोह आप बिलकुल सही जगह पे हो। आज में इस लेख के माध्यम से आपको सरल  भासा में समझाने वाला हुँ की clubhouse app kya hai और clubhouse app kisne banaya hai , क्यों यह application  इतना popular हो रहा है। इसके अलावा आपको  इस application के बारे में बहत सारे जानकारी भी मिलेगी जैसे की clubhouse app की founder कौन है ?कब यह app launch हुआ और कैसे इसको इस्तेमाल करें ?

clubhouse app kya hai hindi me ?

आजकल   हर  कोई social media पे अपने आप  को  ब्यस्त रखते  हैं। यदि आप सोशल  मीडिया पर active हो ,तो आपने  जरूर एक नया application के बारे में  सुना होगा। उसका नाम हे clubhouse । आपके मन में जरूर एक जिज्ञासा  जागी होगी आखिर clubhouse app kya hai और clubhouse app kisne banaya hai?

यह application (clubhouse ) एक  नया social media platform है जहाँ आप अपनी आवाज (ऑडियो) के जरिये अपने बिचारों को एक दूसरे के साथ साँझा कर सकते  हो। इसके लिए आपको चैटिंग ,इमेज और videos को शेयर करना  नहीं पड़ता। बस अपनी आवाज से आप अलग  अलग  बिषय  पर  दूसरों  तक  अपनी thoughts को पहुंचा सकते हो।

clubhouse app kisne banaya hai hindi me

इस application (clubhouse ) की स्थापना 2020 में  हुआ था।  clubhouse app की  बजह से आप  दूसरों से मिलने, बात करने और अपने विचारों को share करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। Clubhouse app में आप rooms  बना के दूसरों के साथ जुड़ सकते हैं।

यह एक बड़ी conference call की तरह ही होती हे  जहाँ आप दूसरों के साथ चैट कर सकते हो ।इस conference call में  कोई image या video नहीं होता बस केवल audio होता है। आप किसी भी समय room को छोड़ के दूसरा room को join कर सकते हो।

Clubhouse app एक social networking app हे  जहाँ पे आप audio-chatting कर सकते हो दूसरों के साथ। यह एक ऐसी social networking app है जहं पे users किसी टॉपिक के ऊपर किया गया  discussion में भाग ले सकते हैं।

आसान भासा में बताऊँ तोह यह मोबाइल से किया हुआ एक conference call की  तरह होता है जहाँ आप different topics पे  होनेवाली discussion को सुन सकते हो। आपको जिस टॉपिक पर interest है इस Clubhouse app की मदत से उस टॉपिक पर होने वाला discussion में participate कर सकते हो।

kisne clubhouse app ki sthapana kiya tha?founder of clubhouse app

सिलिकॉन वैली के entrepreneur Paul Davison और पूर्व-Google कर्मचारी रोहन सेठ clubhouse  की स्थापना २०२० को  किया था। और इसकी value आज के समय में $ 1 बिलियन से अधिक है।  clubhose app  एक invitation-only audio chat app, है, जिसे Google play store या apple app store से डाउनलोड किया नहीं जा सकता है।

Kya Clubhouse app ek free app hai?

clubhouse app एक free to use app है जिसको आप बिना कुछ पैसा देके बड़ी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो। सबसे बड़ी खास बात यह है की इस में किसीभी प्रकार का कोई बिज्ञानपन(advertisement) प्रसारित नहीं होता।

आज के समय में clubhouse app केवल iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है। किन्तु सूत्रों से यह पता चला है की बहत जल्दी clubhouse app की  एक Android version आनेवाला है। clubhouse app के CEO Paul Davison ने एक खुस खबरि देते हुए कहा है कि ऐप  धीरे धीरे android के सहित सभी के लिए उपलब्ध हो जायेगा।

 फ़िलहाल यह केवल invitation-only से प्राप्त किया जा सकता है। यदि किसीको एक निमंत्रण मिलता हे तोह वह अपनी invitation से मिला हुआ दूसरा invitation को दूसरों को gift कर सकता है।

Clubhouse room kaise kam karta hai ?

Clubhouse app के room में  users को तीन categories में divide किया जाता  है। जैसे की host (होस्ट ),moderator (मॉडरेटर) और audience (दर्शक)। होस्ट और मॉडरेटर पूरा discussion को manage करते हैं।वह decide करते हैं की कौन और किस वक्त बोलेगा।

app में दिए हुए “raise their hands”function को इस्तेमाल करके डिस्कशन में अपनी view रख सकते हैं। इस तरह आप किसी भी room  को join करके उस discussion का हिस्सा बन सकते हो।

Clubhouse invitation link kaise prapt karen?How to get clubhouse link?

clubhouse app से जुड़ने के लिए आप के पास एक ही बिकल्प हे ,वह है invitation(आमंत्रण)।  आप पहले से ही मौजूदा उपयोगकर्ता द्वारा मिला हुआ निमंत्रण लिंक के माध्यम से clubhouse में शामिल हो सकते हैं।

Invitation link आपको sms के जरिये मिलेगा अगर कोई आपको लिंक भेजता है तो। यह लिंक  बिलकुल safe है क्यों की मौजूदा users को शुरू में केवल दो invitation link मिलता है तोह स्पैम(spam) करने की कोई गुंजाईश नहीं रहती।

इन्हे भी पढ़ें

Clubhouse kaise lokapriya hua?

रोहन सेठ और पॉल डेविडसन द्वारा clubhouse ko launch किया गया था। जब clubhouse app शुरु हुआ था तब  इस app के केवल 1,500 users थे, और इसकी कीमत $ 100 मिलियन थी।

clubhouse app फेमस  हुआ जब  टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क ने clubhose app के जरिये रॉबिनहुड के सीईओ व्लाद टेनेव के साथ एक discussion किया था। तब clubhouse के तरफ users की बाढ़ सी आने लगी।

February month तक clubhouse app को दुनिया भर में 2 मिलियन users हो गए थे। और users भारी  मात्रा में बढ़ रहे हैं। यह अप्प को दुनिया  में  पसंद किया जा रहा है क्योंकि लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता(freedom of speech ) और “लोकतंत्र” के बारे में बात करने में रूचि रखते हैं।

क्या भारत(India) में clubhouse app उपलब्ध है?

जी हाँ clubhouse app भारत में  उपलब्ध है पर आईओएस (iOS ) प्लेटफॉर्म पे। इस application को use करने के लिए आपको केवल एक invitation चाहिए जिसके through आप signup करके clubhouse app को अपनी (iOS)में इस्तेमाल कर सकते हो।

सूत्रों के माने इंडिया में अबतक clubhouse app को 12 ,000 से ऊपर download किया जा चूका है। यह application धीरे धीरे भारत में लोकप्रिय हो रहा है।

kya Clubhouse ek dating app hai ?

जी नहीं ,clubhouse एक dating app नहीं है। यह एक social networking app है जहाँ पे users बिभिन बिषय में दूसरों के साथ audio conversation तथा chatting कर सकते हैं।

यह एप्लीकेशन अभी android उपयोगकर्ताओं के लिए नहीं बना है। यह केवल iphone या iOS पे उपलब्ध है।

निष्कर्ष

हर किसीको कुछ ना  कुछ सीखना चाहिए। आज के इस पोस्ट clubhouse app kya hai और clubhouse app kisne banaya hai को यहीं पे समाप्त करते हैं।

आशा करताहूँ की आपको यह post अच्छी लगी होगी और आप इससे कुछ सीखे होंगे। आशा यही है की आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ साँझा करेंगे ताकि सबको भी clubhouse app के बारें में पता चल सके। धन्यवाद।

5 thoughts on “clubhouse app kya hai ?clubhouse app kisne banaya hai ?”

Leave a Comment