Goodworker app kya hai Kaise install kare

Goodworker app kya hai ? कैसे इनस्टॉल करें अगर ये आप ढूंढ रहे तो आप बिलकुल सही जगह पे हो। यहाँ पे आपको goodworker app के बारे में वो सारि जानकारियां देने वाला हूँ जो आप जानना चाहते हो। इस article में आपको goodworker app को कैसे डाउनलोड करेंगे और कैसे रजिस्ट्रेशन करेंगे ,ये सारि जानकारी देनेवाला हूँ। तो ध्यान से इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े ताकि आपको समझ आ जाये की Goodworker app kya hai ?और क्या है इसकी खासियत ?

Goodworker app kya hai?

Goodworker app में jobs  पाने का प्रणाली बहत ही सरल और  आसान है। कोई भी इस app  के मदत से जॉब पा सकते हैं। Goodworker app आपकी योग्यता के हिसाब से आपको जॉब्स मुहैया करता है वो भी निश्ळुक। ये किसी भी थर्ड पार्टी agents के माध्यम से आपको नौकरी नहीं दिलाता बल्कि खुद आपकी मदत करता है जॉब्स पाने में। इसीलिए ये लोग खुद सारी कंपनियों को परखते हैं ताकि ये सुनिश्चित कर पाएं की ये सारि कंपनियां भरोसेमंद है की नहीं।

आगे बढ़नेसे पहले जान लेते हैं की ये goodwork app क्या है और ये कैसे काम करता है। good worker application की स्थापना Temasek नामक एक Singapore की Investment company के द्वारा हुआ था। बाद में ये भारत में बानी प्रवासीरोजगर के साथ मिलके काम कर रहा है। ये एप्लीकेशन उन बेरोजगार प्रवासी श्रमिकों को ध्यान में रखके बनाया गया है जो कोरोना(COVID-19) के बजह से बे रोजगार हो गए हैं।

आप जानते ही होंगे की  प्रवासीरोजगर प्लेटफार्म को अभिनेता सोनू सूद और स्कूलनेट के द्वारा पिछले साल यानि २०२० को इसी मकसद के लिए स्थापित किया गया था ताकि प्रबासी श्रमिक को काम दिला सके। प्रवासीरोजगर अब good worker के साथ मिलके इस मुहीम को आगे बढ़ा रहे हैं। अब प्रवासीरोजगर, good worker नाम से जाना जाता है।  

Goodworker app kya hai 1

Goodworker app kya hai or kaise jobs dilata hai?

दुर्भाग्य से भारत में अचानक COVID-19 की द्वितीय लहार शुरू हो चुकी है। इसीलिए कारखानों में काम करनेवाले मजदुर अपने सहर ,गाओं ,कस्बो को भरी तादात में लौट रहे हैं। ये लहार कब ख़तम होगा किसीको नहीं पता। ये सब बे रोजगार मजदुर अब क्या करेंगे ?इसीलिए सोनू सूद  इस एप्लीकेशन के माध्यम से फिर से बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का बीड़ा उठा या है।

अभिनेता सोनू सूद जागरूकता बढ़ाने  के लिए हर एक digital media का सहारा ले रहे हैं वो समाचार पत्र के माध्यम से हो या फिर social media के माध्यम से।

इन्हें भी पढ़ें

  1. CIBIL Score kya hai?
  2. RFID kya hai ?kya hai iska full form?

Goodworker app ko Kaise or Kahan se download Karen?

गुड वर्कर ऐप कैसे रजिस्टर करें

  1. Goodworker app डाउनलोड करने के लिए, पहले अपने मोबाइल ब्राउज़र को नवीनतम संस्करण(latest version) से update करें।
  2. इसके बाद Google Play store से Goodwork app को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।
  3. Goodwork app खोलें और अपनी भाषा(Language) चुनें और registration करने के लिए निचे दिए गए रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें।
  4. अब अपना मोबाइल नंबर डालें। उसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।इस OTP को दर्ज करते ही आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
  5. अब अपना नाम, लिंग और पता दर्ज करें।
  6. इसके बाद आप अपनी नौकरी की श्रेणी(category) चुनें।
  7. एक बार जब आप अपनी नौकरी की श्रेणी की पुष्टि कर लेते हैं, तो अब कुछ व्यक्तिगत विवरण जैसे जन्म तिथि, वर्तमान स्थान, व्हाट्सएप नंबर और पिता का नाम का उल्लेख करें।
  8. अब अपना व्यक्तिगत विवरण को भरें , जैसे आपकी शिक्षा(education), ज्ञात भाषा(language known), पिछला कार्य अनुभब (previous work experience)
  9. यदि संभव हो तो 1mb के भीतर MP4 format  में अपना एक वीडियो शूट करें और उसे अपलोड करें।
  10. अभी आप अपनी job ढूंढ सकते हो।

इन्हें भी पढ़ें

  1. Jio glass kya hai puri jankari
  2. Whatsapp animated sticker kya hai?

Good worker app के लाभ (Benefits of good worker app)

  1. Good worker app में दिए हुए job Matching Tool के माध्यम से आप आपके qualification और job experience के आधार पर jobs बड़ी आसानी से ढूंढ सकते हो।
  2. इस एप्लीकेशन का सबसे बढ़िया बात ये है की आपको नौकरी की जानकारी आपकी current location के हिसाब से प्रदान किया जाता है।
  3. इस app के द्वारा चुने गए सारे jobs और companies को परख ने के बाद आपको दिखाया जाता है ताकि आपको विश्वसनीय jobs मिल सके।
  4. Good worker app नियमित रूप से नयी नयी job अपने portal में upload करता रहता है ताकि आप को jobs ढूंढने में आसानी हो।
  5. एक बार job सिलेक्शन हो जानेके बाद साक्षात्कार का विवरण आपको e-mail, SMS और Whatsapp से दिया जाता है। अगर आपके पास ये सब सुबिधा न हो तो फिर ऑपरेटर आपको interview के बारेमे अबगत कराता है।
  6. Good worker आपको experience letter(अनुभब पत्र) बनाके देता है ताकि दूसरी बार आप जो कंपनी में काम करने जाओगे उस वक्त ये अनुभव पत्र आपके काम में आएगा।
  7. गुडवर्कर के जरिये दिए गए सारे सुबिधा बिलकुल मुफ्त है और आपसे इन सेवाओं का कोई भी शलुक नहीं लिया जाता।

इन्हें भी पढ़ें

  1. Instagram reels kya hai?kaise kaam karta hai
  2. Vi Giganet kya hai? kya hai iska plan?

Goodworker app की specifications

Updated21 April 2021
Installs100k+
Current Version3.0.1
Requires Android4.1 and up
Content RatingEveryone
Offered ByGoodWorker

निष्कर्ष

यहाँ पे आज का हमारा पोस्ट Goodworker app kya hai को बिराम देते हैं। आशा करता हूँ की आपको मेरा ये पोस्ट अच्छी लगी होगी और कुछ जानकारी मिली होगी। ये बहत जरुरी है की ये जानकारी आप लोगों तक पहुंचे ताकि आपभी इसका लाभ उठा सको। क्यों की आज की ये कोरोना काल में नौकरी सबसे बड़ी समस्या है। आपसे गुजारिश है अगर कोई रोजगार की तलाश में है तो कृपया इस पोस्ट (Goodworker app kya hai)को अपने ग्रुप में शेयर करें। धन्यवाद्।

FAQsGoodworker app kya hai?

GoodWorker app kya hai? (what is Goodworker app?)

GoodWorker app को पहले pravasi rojgar नाम से जाना जाता था ये एक job portal application है जहाँ प्रबसियों को रोजगार दिलाने में मदत करता है

सोनू सूद के द्वारा किस ऐप को बनाया गया है?

अभिनेता सोनू सूद के द्वारा बनाया गया app का नाम pravasi rojgar है जिसे अब GoodWorker app कहा जाता है

सोनू सूद ने कितने प्रवासियों की मदत की है ?(How many migrants have Sonu Sood helped?)

अबतक सोनू सूद 15000 से ज्यादा प्रवासियों की मदत कर चुके है और Goodworker app की मदत से उनको रोजगार भी दिला रहे हें

मुझे सोनू सूद से नौकरी कैसे मिल सकती है?(How can I get a job by Sonu Sood?)

इसके लिए आपको अपने मोबाइल पे Goodworker application को डाउनलोड करना पड़ेगा और ऊपर दिए गए प्रक्रिया को follow करे ताकि आप job ढूंड सकते हो

प्रवासी रोजगार क्या है?(What is Pravasi rojgar?)

Pravasi rojgar एक free job portal है जिसको अभिनेता सोनू सूद के द्वारा स्थापित किया गया थाअब Pravasi rojgar app को Goodworker app के नाम से जाना जाता है

7 thoughts on “Goodworker app kya hai Kaise install kare”

Leave a Comment