Instagram reels kya hai? kyun ye Tiktok se behtar hai?

क्या आपको पता है Instagram reels kya hai ?और आप  कैसे इसको use करें ?अगर नहीं पता तोह आप बिलकुल सही जगह पे हो। मेरी आज की टॉपिक इसके ऊपर है जहाँ में आपको ये बताने की कोशिश करूँगा की Instagram reels kya hai ?और क्यों Instagram reels युबओं में इतनी पॉपुलर हो रहा है। क्या है इसकी फीचर्स और कैसे Instagram reels से हम फेमस हो सकेंगे। चलो फिर शुरू करतेहैं।

Instagram reels kya hai?-इंस्टाग्राम रील्स क्या है ?

Tiktok के लोकप्रियता को देख कर Instagram भी इस फील्ड में उतर चूका है। 5 अगस्त, 2020 को Instagram ने अपने Short Video प्लेटफार्म Instagram reels को लांच करने के लिए घोषणा कर दिया था।

इसके तहत आप छोटा और मनोरंजन(Short and entertaining) videos अपने मोबाइल से बना कर अपने दोस्तों के साथ साँझा कर सकते हो। Instagram reels बनाने का यही मकसद था, ताकि Instagram पे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सके। Instagram reels पे आप 15 seconds की video के साथ उसमे गाने भी ऐड करके लोगों तक पहुंचा सकते हो। अपने videos को मजेदार बनाने के लिए इसमें बहुत सारे features भी है जिसे हम आगे पूरी बिस्तार से जानेंगे।

Instagram reels kya hai Hindi me

Reel एक नई features है जिसे आप Instagram पर छोटे छोटे मजेदार clips बनाके अच्छी अच्छी गानों के साथ customize करके अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।

Instagram reel  टिक्टॉक की तरह है जहाँ आप एक छोटा वीडियो बनाते हैं और उसे अपनी stories पर अपलोड करते हैं। लेकिन Instagram reel में आपके videos के लिए नयी नयी हिट गानों का एक library है जहां से आप इन गानों को use कर सकते हो अपनी videos में।

इस Instagram reels पर छोटे छोटे videos होते हैं जिनकी लम्बाई अधिकतम 30 सेकंड्स के होते हैं।

  1. यह reels या video, portrait format में होते हैं जिसकी size 9 :16 होती है।
  2. रील्स में वीडियो length 30 सेकण्ड्स की होती है ,यानि आप maximum 30 seconds की वीडियो बनाके अपनी story में upload कर सकते हो।
  3. आप सीधे reels ke camera से वीडियो shoot ,edit कर के उप्लोअड कर सकते हो।
  4. आपके द्वारा बनाई गयी videos को आप सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन से ही अपलोड कर सकते हो।

Instagram reels kya hai or kaise banate hain

आज कल इंटरनेट पे एक नया ट्रेंडबहुत तेज़ी से पॉपुलर हो रहा है जो युबओं में बहुत लोकप्रिय हो रहा है। इसको short videos कहते हैं जो की 15 seconds से लेके 30 seconds का होता है। हाँ अपने सही पहचाना टिकटोक पे जो short videos बनता था में उसकी बात कर रहा हूँ। आप पूछोगे की इसमें नया क्या है। हम लोग तोह पहले से ही TikTok वीडियो बना चुके हैं या internet पे देख चुके है।

जी हाँ आप बिलकुल सही हो। पर Tiktok India में ban होने के बाद क्या ऐसे शार्ट वीडियोस क्या बन ना बंद हो गया क्या ? नहीं। ऐसे बहुत सारे  एप्लीकेशन आ चूका है जिससे आप short videos बना सकते हो। क्या यह सब aap tiktok जैसा फेमस हैं क्या ?जी नहीं। इनको टाइम लगेगा बहुत सारे Users को इकठ्ठा करने के लिए। 

इसीलिए YouTube इस trend को follow करते हुए अपना यूट्यूब शॉर्ट्स प्लेटफार्म launch कर चूका है और यह काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। बस ठीक उसीतरह Instagram भी अपना short videos का option आपके लिए खोल चूका है। जिसे आप Instagram पर Short Videos बनाकर पोस्ट कर सकते हो। इसको Instagram reels कहते हैं।

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे की Instagram reels kya hai ? यह कैसे काम करता है ? कैसे Instagram पर reels (Short videos )बनाएं और ये platform कैसे आपकी business को grow करने में मदत कर सकता है।

इन्हे भी पढ़ें

  1. Groww app kya hai?
  2. Upstox kya hai?
  3. Vi Giganet kya hai?

Instagram reels में वीडियो कैसे बनाएं?

अब हम जान चुके हैं की Instagram reels क्या है ?पर सबसे बड़ी मुश्किल है की कैसे हम अपनी मोबाइल फ़ोन पे इसका इस्तेमाल करें ?कैसे अपने फ़ोन के मदत से short videos create करें और उसको edit करके Instagram पे upload करें ?हाँ नया users के लिए थोड़ा कठिन होगा पर असल में इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। चलो जानते हैं की Instagram reels kaise banaye?ये जानने केलिए आपको सिर्फ निचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा।

  1. सबसे पहले आपको Google play store से Instagram application को अपने मोबाइल पे install करें। अगर आपके मोबाइल पे पहले से ही Instagram app है तोह उसको Google play store से update करवालें।
  2. अब Instagram app को open करें और screen के ऊपर की तरफ कैमरा icon पे click करें। यहाँ पे आपको तीनoption दिखाई देंगे जैसे  Live, Story, और Reels .  हम को reels वाले option click करना पड़ेगा।
  3. Reels में click करने के बाद आपके स्क्रीन में video upload करने का option मिल जायेगा। यहाँ पे आप अपने वीडियो को अपलोड कर सकते हो। इसी वीडियो को आप अपने Instagram story और reels दोनों में एक साथ अपलोड कर सकते हो।
  4. अगर आपको video को customization करना है जैसे effects और songs डालना है तोह आप म्यूजिक वाले ऑप्शन में क्लिक करके अपने पसंद का गाना use कर सकते हो। 
  5. इसी तरह आप एक बढ़िया सा video बनाके अपने दोस्तों के साथ share करने के साथ reels में भी अपलोड कर  सकते हो।

Instagram reels kya hai or kaise dekhen?(How to watch Instagram reels?)

हालाकी 2020 में Instagram की ये short video format (Instagram reels) launch हो चूका था ,फिर भी आजभी बहुत सारे ऐसे हैं जो इसके बारे में कोई भी knowledge नहीं रखते।  अगर आपको भी Instagram reels के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं की कैसे Instagram reels कैसे देखे तोह आप post को follow करना पड़ेगा। चलो जानते हैं की कैसे हम अपने मोबाइल से Instagram reels को देख सके।

  1. पहले आपको अपनी smart phone पे Instagram application को open करें।
  2. अब आपको screen में दिखाई देनेवाले मैग्नीफाइंग ग्लास(magnifying glass) icon  पे click करें।  यहाँ पे click करते ही आप explorer  पेज पर चले जायेंगे।
  3. यहाँ पे आपको एक reels video pic शीर्ष पर दिखाई देगी।  अब square box में क्लिक करें जो आपको full-size interface पर ले जायेगा।
  4. अब आप यहाँ पे reels videos को scroll down करके इसका आनंद ले सकते हो।

इन्हे भी पढ़ें

Instagram reel pe Famous hone ke tarike

आजकल की यंग जनरेशन जल्दी से जल्दी Social media पे फेमस होना चाहते हैं। इसकी बजह से टिकटोक,स्नैपचैट और अब इंस्टाग्राम रील्स का हुआ है। अगर आपको इंस्टाग्राम पे फेमस होना है तोह आपको कुछ tips को follow करना पड़ेगा जिसे आप बहुत जल्दी फेमस हो सकोगे।

  1. हमेशा अपनी reel videos को trading topic पर बनाने की कोशिश करें ताकि आपकी videos  search  में आ सके और likes इकठ्ठा कर सके। trading topic आपको Instagram पे ही मिल जायेगा बस आपको ढूंढ़ना है।
  2. अगर आप कॉमेडी में आपकी reel video बनाएंगे तोह ये जल्दी वायरल हो सकता है क्यों की कॉमेडी videos को लोग ज्यादा शेयर करते हैं। इस तरह आपकी followers बढ़ेंगे।
  3. अच्छी क्वालिटी की वीडियोस के साथ मन को छू जानेवाल गाने का इस्तेमाल करोगे और सबसे बड़ी बात आपकी वीडियोस HD quality में होना चाहिए।
  4. हमेशा अपनी Instagram account  को public रखे ताकि आपकी content औरो तक आसानी से पहुंचे।

निष्कर्ष –Instagram reels kya hai

यहाँ पे हम अपना टॉपिक Instagram reels kya hai को समाप्त करते हैं। आशा करताहूँ की आपको आज कुछ नया सिखने को मिला होगा। चलो इसी टॉपिक के बहाने हमें एक नया फीचर के बारे में पता चला। अगर इस पोस्ट आपको अच्छी लगी है तोह comment में जरूर लिखना और अपने ग्रुप्स में शेयर करना ताकि जिसको भी Instagram reels के बारे में पता नहीं सायद ये उसके कुछ काम में आजाये। आज के लिए इतना ही। मिलते हैं।  धन्यवाद।

FAQs-Instagram reels kya hai

Instagram पर Reels को कैसे Disable करें?

अगर किसी बजह से आप अपनी short videos को अपने account से हटवाना चाहते हो तोह आप बड़ी आसानी से ये काम कर सकते हो। इसके लिए आपको अपनी Instagram account की profile में जाना पड़ेगा। जहाँ पे आपकी हर वह short videos upload किये जाते हैं। यहाँ पर आपको तीन डॉट पे click करके videos को permanently हटा सकते हो।

Kya Instagram reels delete ho jate hain?

आपकी Instagram reels  delete  हो सकती है अगर आप इसको regular story के हिसाब से Upload किया है तोह। अगर आप ऐसा किया है तोह आपकी reels 24 घंटो के बाद delete हो जायेगा। अगर आप अपने reels को stories में शेयर करोगे तोह यह Explorer  में share नहीं होगा तोह automatically यह 24 घंटो के बाद गायब हो जायेगा।

Instagram reels kya hai?

Reel एक नई features है जिसे आप Instagram पर fun and entertaining short videos बनाके अच्छी अच्छी गानों के साथ customize करके अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।

Instagram reel की लम्बाई को 30 seconds तक कैसे बढ़ाएं ?

video length को बढ़ाने के लिए आपको स्क्रीन के left side में लिखा हुआ 15 पे click करें और उसे 30 पे सेट करें। इसके बाद आप अपनी videos बना सकते हो जो 30 seconds लम्बा होगा।

6 thoughts on “Instagram reels kya hai? kyun ye Tiktok se behtar hai?”

Leave a Comment