Jiomeet kya hai? |What is JioMeet in Hindi

Jiomeet kya hai?क्या है इसकी विशेषताएं?अगर आपके मन में ये सवाल है तो आप बिलकुल सही जगह पे हो। आज में आपको jiomeet के बारे मे बताऊंगा की Jiomeet kya hai और कैसे इसको आप अपने मोबाइल पे install कर सकते हो। इस आर्टिकल में हम ये भी जानने की कोसिस करेंगे की क्या है jiomeet की विशेषताएं और कैसे ये बजाए में उपलब्ध अन्य application से बेहतर है?चलो शुरू करते हैं आज की हमारी ये टॉपिक Jiomeet kya hai?

Jiomeet kya hai in Hindi

2 जुलाई, 2020 को, रिलायंस इंडस्ट्री ने JioMeet नाम से एक video conferencing app लॉन्च किया था जो असीमित मुफ्त कॉलिंग प्रदान करता है। ये application Android के साथ साथ iOS, Windows, macOS , firefox और chrome browser पर भी उपलब्ध है। Jiomeet एक बेहतरीन video conferencing application है जो1:1 video calls और group meetings का आयोजन कर सकता है। आज हम इस आर्टिकल के जरिये जानने की कौशिश करेंगे की Jiomeet kya hai ?और क्या है इसकी features ?

Jiomeet kya hai puri jankari

बाजार में उपलब्ध अन्य video conferencing app की तरह JioMeet एक नया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है जो अन्य app के तुलना में एक किफायती और फ्री app है। इस अप्प से एक साथ 100 लोगों के साथ video conferencing  कर सकते हो। video call के साथ इस एप्लीकेशन से आप स्क्रीन-शेयरिंग और शेड्यूल्ड मीटिंग भी कर सकते हो। JioMeet एक cross-platform service है जो हर तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम में काम कर सकता है।  Android, iOS, Windows 10, macOS जैसे सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर बिना दिक्कत के काम कर सकता है।

इन्हें भी पढ़ें –

  1. Ookla का फुल फॉर्म क्या है ?
  2. Overdraft क्या है?

Jiomeet की विशेषताएं

  • Jiomeet से बतत्काल video conferencing या meeting को schedule कर सकते हो और participants को invite कर  हो।
  • अन्य app की तरह इसमें भी आप अपनी meetings को पहले से schedule कर सकते हो और meeting link को participants  के साथ share कर सकते हो।
  • इस application से आप दिन में कई सारे meetings को arrange कर सकते हो बिना किसी दुबिधा के।
  • Jiomeet की समय की कोई पाबंधी नहीं है। आप आपकी meetings को 24 घंटे तक बिना किसी दिक्कत के चला सकते हो।
  • Jiomeet में audio और video की quality उच्च गुणबत्ता वाली यानि high definition(HD) quality की होती है।
  • Password की मदत से आप अपनी हर video conference को secure और सुरक्षित कर सकते हो।
  • ‘इसमें waiting room की फैसिलिटी है जिसे प्रतिभागी बिना मेजबान की अनुमति के मीटिंग को join ना कर सके।
  • यहाँ आप groups बनाके आपस में call और chatting कर सकते हो।
  • Jiomeet पे आप अपनी device की screen को दुशरों के साथ share कर सकते हो चाहे वो लैपटॉप हो या मोबाइल। 
  • ये multi device को support करता है यानि आप एक साथ 5 device में login कर सकते हो और किसीभी समय एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में अपनी call और meeting को switch कर सकते हो।
  • इस एप्लीकेशन से आप अपनी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से login  कर सकते हो पर आपकी मोबाइल नंबर भारतीय मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • jiomeet application से आप अपनी meetings को रिकॉर्ड भी कर सकते हो।
features of jiomeet

Jiomeet  किस device  में चलता है

  • Android 5.0 या इससे अधिक।
  • iOS devices
  • Windows 10
  • Mac 10.13 या इससे अधिक।

इन्हें भी पढ़ें –

  1. VI giganet 11 rupees plan review
  2. COVID Slot कैसे बुक करें -Tricks

JioMeet की तरह अन्य video conferencing app

  • ZOOM
  • Google meet
  • Microsoft team
  • Jitsi meet
  • Facebook Messenger Rooms

इन्हें भी पढ़ें –

  1. Madesafe certification क्या है
  2. Android emulator क्या है ?

Jiomeet कैसे डाउनलोड करें(how to download Jiomeet)

  • सबसे पहले Jiomeet app को अपने device में install  करें।
  • App को  खोलें और होम स्क्रीन पर मौजूद साइनअप बटन पर click  करें।
  • अब दिए गए बॉक्स में अपना नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • कंपनी के नियम और शर्तों पर टिक करें और Done पर क्लिक करें।
  • अब अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP  को दर्ज करके अपना मोबाइल नंबर सत्यापित(verify) करें।
  • यदि आपने अपने मेल के माध्यम से पंजीकरण किया है तो आपको अपने मेल इनबॉक्स में जाकर इसे सत्यापित(verify) करना होगा।
  • यदि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से SignUp करना चाहते हैं तो अपना ब्राउज़र खोलें, साइनअप बटन पर क्लिक करें और ऊपर बताए गए चरणों(steps) का पालन करें।

मीटिंग की मेजबानी कैसे करें(how to host a meeting)

  1. Jiomeet app खोलें, फिर Login पर क्लिक करें।
  2. अब New Meeting पर क्लिक करें.
  3. यहाँ आपको चयन करना पड़ेगा की क्या आप अपने वीडियो को चालू या बंद रखना चाहते हैं।
  4. अब अपनी व्यक्तिगत मीटिंग आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के लिए अपनी व्यक्तिगत मीटिंग आईडी चालू करें।
  5. यहां आप अपनी meeting  शुरू कर सकते हैं।
  6. प्रतिभागियों(participants) को आमंत्रित करने के लिए,Invite participants पर क्लिक करें।
  7. आप अपनी meeting link को copy करके  manually  इसे व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कर सकते हैं।

Jiomeet और ZOOM में कौन है बेहतर?

अगर हम JioMeet app को बिश्लेषण करें तो ये Zoom app की तरह ही एक video conferencing app है जिसमे बहत सारे समानता है। अगर appearance के बात करें तो ये बिलकुल zoom app की तरह लगता है पर इसमें कुछ अंतर भी दिखने को मिलता है।

Jiomeet App

  1. Jiomeet से भी एक साथ 100 participant भाग लेने की सुबिधा हैं।
  2. इसमें 24 घंटो की मुफ्त video conferencing की सुबिधा मिलती है।
  3. Jiomeet में आप email के साथ phone number से signup कर सकते हो।
  4. उपयोगकर्ता(Participant) मीटिंग को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस पर स्विच कर सकते हैं।
  5. safe driving mode का ऑप्शन मौजूद है।

ZOOM App

  1. Zoom app से एक साथ में 100 participant भाग ले सकते हैं।
  2. इसमें केवल 40 मिनट की मुफ्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुबिधा मिलती है।
  3. Zoom app में आप केवल email id से signup कर सकते हो।
  4. Device switching का features नहीं है।
  5. Safe driving mode का ऑप्शन नहीं है।   

निष्कर्ष –Jiomeet kya hai

आज अपने इस आर्टिकल Jiomeet kya hai?से कुछ नया सीखा होगा। आशा करता हूँ की आपको ये अच्छी लगी होगी। अगर इस टॉपिक के related कोई सुझाब हो तो मुझे कमेंट बॉक्स में message कर सकते हो। और हो सके तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर भी करना। धन्यवाद्।

FAQsJiomeet kya hai

Jiomeet क्या है?

ये एक free video conferencing app है जिसको 2 जुलाई, 2020 को, रिलायंस इंडस्ट्री ने लॉन्च किया था जो असीमित मुफ्त कॉलिंग प्रदान करता है।

Jiomeet application कब लांच हुआ था ?

Jiomeet application 2 जुलाई, 2020 को, रिलायंस इंडस्ट्री के द्वारा लॉन्च किया गया था .