Makar Sankranti ki subhkamnayen 2022:Wishes, Images, Status, Quotes, Messages, Greetings in Hindi

Makar Sankranti ki subhkamnayen 2022:Wishes, Images, Status, Quotes, Messages, Greetings Hindi me जो आप अपने प्रियजनों के साथ साँझा कर सके। मकर संक्रांति की इस पावन अबसर पर हम आपको इस त्यौहार की अहमियत और कुछ बेहतरीन Wishes, Status, Quotes, Messages, Greetings Hindi में लाये हैं जो आप अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सके।

Best Makar Sankranti ki subhkamnayen 2022

हम जानते हैं भारत एक ऐसी देश है जिसमे हर धर्म के लोग रहते हैं और वे अपनी धर्म, परंपरां , रीति-रिवाज को मानते हैं। इसीलिए भारत को land of festival कहा जाता है। मकर संक्राति एक ऐसी  त्योहार है जो पुरे देश में बड़े चाओ से मनाया जाता है।

मकर संक्रांति हर साल १४थ जनवरी को पुरे देश में मनाया जाता है भले ही उनके नाम अलग अलग हो। जैसे – साउथ में मकर संक्रांति को पोंगल ,असम में माघ बिहू, पंजाब में इसको माघी कहा जाता है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में माघी साजी,  हरियाणा में सकरत,  गुजरात में उत्तरायण और ओडिशा में मकर संक्रांति कहा जाता है। सबसे खास बात ओडिशा में मकर संक्रांति को नया साल के रूप में मानते हैं।

दरसल इस दिन को मौसम में बदलाव का प्रतीक मानते हैं। क्यों की यहाँ से शीत ऋतु का अंत होता है और नया मौसम का आगमन होता है यानि ग्रीष्म ऋतु (summer season ). पचांग के अनुसार सूर्य दक्षिण से उत्तर की और जाता है और यहाँ से सूर्य मकर राशि(Capricorn) में प्रबेश करता है।

Patang mahotsab or makar sankrati ki khasiyat

मकर संक्रंति का त्यौहार मन में एक नयी उमंग पैदा करती है। बच्चो में इस ही उत्साह होती है। अब बड़े भी इस त्यौहार को बड़े धूम धाम से पालन करते हैं। इसी दिन अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन होता है। सच बोलूं तो ये दिन देखने लायक है। रंग-बिरंगी पतंगे आपको आसमान में हर जगह उड़ते नजर आएंगे। ऐसे तो मकर संक्रांति के दिन पतंग उड़ाते हैं पर पतंग महोत्सव केवल गुजरात में मनाया जाता है।

मकर संक्रांति के इस शुभ अवसर पर hindihe.com की तरफ से आपको ढेर सारा बधाइयाँ के साथ कुछ सन्देश जो आप अपने  प्रियजनों को सुबह कामनाओं के साथ भेज सके।

Makar Sankranti ki subhkamnayen 2022 -Wishes

“आशा करते हैं की यह मकर संक्रांति आप और आपके परिवार को खुशियों और प्यार से भर दे। इस शुभ दिन पर हमारे तरफ से आपको  मकर संक्रांति की बहुत बहुत बधाई।”

“मकर संक्रांति के इस शुभ अवसर पर, आपकी सुख, शांति और समृद्धि का कामना करताहूँ और शुभकामनायें भेजता हूं।  हैप्पी मकर संक्रांति।”

“आपके जीवन में  एक नया एहसास , खुशियां और आनंद लेकर आए। हैप्पी मकर संक्रांति!”

“एक नयी उमंग और भरपूर जोश के साथ  होटों पे रहे मुस्कान, एहि है मेरी कामना सदा खुस रहो तुम। हैप्पी मकर संक्रांति”

Best quotes Makar Sankranti ke liye 2022

“सूर्य देव आपके जीवन और घर में धूप और खुशियां लेकर आए। हैप्पी मकर संक्रांति!”

“जैसे आपकी पतंगे दूर गगन में लहराती है ठीक उसी तरह आप भी पतंग के जैसी नई ऊंचाइयों पर पहुंचें। Happy Makar Sankranti”

“पोंगल की इस पावन अवसर पर आपको बहत सारे बधाइयाँ।  ईश्वर आपको और आपके परिवार को सुख ,शांति और समृद्धि से नवाजे। Happy Makar Sankranti”

“नया साल की चिलचिलाती धूप आपके मनमे पले सारे नकारत्मक सोच को जला दे।  आपको  उत्तरायण की हार्दिक शुभकामनाएं।”

Makar Sankranti ki subhkamnayen 2022 -messages

“पतंगों की तरह, आप इस पोंगल के अवसर पर सफलता की नयी छलांग लगाएं । नई नई कीर्तिमान के साथ नई उपलब्धियां हासिल करे। हैप्पी पोंगल।”

“आपको और आपके परिवार को उत्तरायण की इस पांवन अवसर पर में और मेरी परिवार की तरफ से ढेर सारि शुभकामनाएं!हैप्पी उत्तरायण”

“फसलें कटने के लिए तैयार हैं, पतंगे आसमान में उड़ने के लिए बेक़रार है। आप भी नई आशा और उमंग के साथ एक नए सवेरा की ओर बढ़ते चलो। हैप्पी मकर संक्राति।”

“नया साल का पहला त्यौहार आपके लिए खुशियों का अम्बार लाये। एक  समृद्ध और आनंदमय भबिष्य की कामना के साथ मकर संक्राति का शुभकामनाएं! मेरी तरफ से।”

Web 3.0 kya hai? puri jankari

Pongal ki subhkamnayen 2022 -quotes

“आशा है कि आप सभी नकारात्मकता को पतंगों की तरह काटने में सक्षम हो ताकि आपकी जीवन आनंदमय हो।  हैप्पी मकर संक्राति।”

“उत्तरायण की इस शुभ त्योहार पर, इस्वर आपको खुशी और अच्छे स्वास्थ्य प्रदान  करें। हैप्पी मकर संक्रांति!”

“इस्वर आपकी  सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदत करें। प्यार भरे मुस्कान के साथ  मकर संक्रांति की बहुत बहुत शुभकामनायें।”

“भगवन आपको इतनी शक्ति प्रदान करें ताकि आप जीवन के सारि उतार-चढ़ाव को आसानी से पार कर सके।  हैप्पी मकर संक्रांति।”

इन्हे भी पढ़ें –

Bsnl ki recharge plan

Uttarayan ki subhkamnayen 2022 -Greetings

“मकर संक्राति की  इस पवित्र दिन पर, मुझे आशा है कि आपकी सभी मनोकामना पूरी हो। Happy Makar Sankranti!”

“सूर्यदेब आपको अपने जीवन में आये सारे निराशावाद को खत्म करने की पूरी शक्ति दे। हैप्पी मकर संक्रांति!”

“नया साल की चिलचिलाती धूप आपके मनमे पले सारे नकारत्मक सोच को जला दे।  आपको  उत्तरायण की हार्दिक शुभकामनाएं।”

“मकर संक्रांति की सुभकामनाएँ के साथ आपके जीवन में  प्रेम, समृद्धि और दया से भरा हो ऐसी कामना करते हैं । हैप्पी मकर संक्रांति”!

इन्हे भी पढ़ें –

  1. New year ki subhkamnayen
  2. Christmas ki subhkamnayen

निष्कर्ष-Makar Sankranti ki subhkamnayen 2022

आशा करते हैं की आपको मेरा यह तोहफा Makar Sankranti ki subhkamnayen 2022:Wishes, Images, Status, Quotes, Messages, Greetings Hindi me आपको अच्छी लगी होगी। मकर संक्रांति का आनंद लो और अपने प्रियजनों के साथ ऊपर दिए गए Wishes, Images, Status, Quotes, Messages, Greetings को साँझा करें। धन्यवाद्।

Leave a Comment