Ola electric scooter ki jankari- Price, specifications and review

क्या आप Ola electric scooter ki jankari चाहते हैं ?क्या आप इस eco -friendly इ-स्कूटर के फीचर्स ,प्राइस और specification के बारेमें जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ें।

भारत अब Ola electric scooter वाहनों जैसे इ स्कूटर से पर्यावरण अनुकूल वाहनों को चुनने का प्रयास कर रहा है। भारत इसी इ-इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ ईवी क्रांति का हिस्सा बनने जा रहा है।

इसी प्रयास से भारत  इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने का एक महत्वपूर्ण कदम  उठा रहा है।  क्या ये सही कदम है?क्या है Ola electric scooter की बिशेस्ताएं? कैसे ये भारतीयों की बढ़ती मांग को पूरा कर सकेगी ? क्या है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के फायदे और नुकसान? चलो आज इस आर्टिकल के माध्यम से ऊपर दिए गए सारे सवालों का जवाब ढूंढने की कोशिस  करेंगे।

Ola electric scooter ki jankari Hindi me

Ola अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत जल्द भारत में लॉन्च करने जा रही है। हो सकता है Ola अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक स्कूटर को आज यानि 15 अगस्त को लांच कर सकता है। आज के दिन OLA अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में उतर देगा। सूत्रों के मुताबिक कंपनी Ola ई-स्कूटर के कई वेरिएंट को एक साथ लॉन्च करने जा रहीहे।

जैसा कि हम जान चुके हैं की Ola electric scooter आज के दिन यानि 15 अगस्त को लॉन्च करने जा रही हे। आज के दिन Ola, S1 and S1 Pro वैरिएंट को लांच करेगी। इसमें 10 कलर वैरिएंट होगा जिसमे matte and gloss shades  दोनों शामिल होंगे।

ये दोनों वैरिएंट S1 और S1 Pro  स्कूटर को सितंबर से ग्राहक खरीद सकते हैं  इसकी डिलीवरी अक्टूबर महीने से शुरू हो जाएगी । अगर हम इन स्कूटर की विशेषताओं के बारेमें जानना चाहते हैं तो  S1 और S1 Pro में बहत सारे फीचर्स है। S1 और S1 Pro e- electric scooter में आपको वॉयस असिस्टेंट, इन बिल्ट स्पीकर के साथ क्रूज़ कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे features भी शामिल है जिसको हम बाद में पुरे बिस्तार से जानेंगे।

Ola electric scooter ki Speed and Mileage

Top Speed और mileage की बात करें तो S1 Pro का maximum speed 115 किमी प्रति घंटे तक हो सकता है और mileage में ये एक बार चार्ज होने पर 181 km तक जा सकती है।

भारत में पहली ऑनलाइन टैक्सी सेवा प्रदान करने वाली कंपनी Ola अब अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच करने जा रही हे।S1 और S1 Pro Ola का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।  Ola अपनी इस स्कूटर के निर्माण  तमिलनाडु स्थित अपनी फैक्टरी में कर रहा है। कंपनी के मुताबिक हर साल  एक करोड़ तक इ-स्कूटर तैयार करने की क्षमता इस कंपनी का है।

इन्हे भी पढ़ें –

e-RUPI kya hai?

Bachpan ka pyar wala ladka koun hai?

Electric scooter S1 or S1 Pro specification

चलो यहाँ हम Ola electric scooter, की दो वैरिएंट S 1 और S 2 के specifications के बारे में जानने की कौशिश करेंगे ताकि आपलोग ये तय करपाए की कौनसी आपके लिए बेहतर है।

SpecificationsOla S1Ola S1 Pro
शीर्ष गति(Top Speed)90 किमी प्रति घंटा115 किमी प्रति घंटा
त्वरण(Acceleration)3.6 सेकंड3 सेकंड
रेंज(Range)121 Kilo meter 181 Kilo meter
फ़ास्ट चार्जिंग(Fast Charging)18 Min में 75 Km18 Min में 75 Km
होम चार्जिंग(Home Charging)4 hr 48 min 6 hr 30 min
इलेक्ट्रिक मोटर की शक्ति(Motor Power)5.5 से 8.5 KW5.5 से 8.5 KW
जगह(Space)3636
बैटरी की क्षमता(battery Capacity)2.98 kWh3.97kWh
बैटरी की प्रकार(battery Type)FixedFixed
चार्जर के प्रकार(Charger Type)Portable Portable
चार्जर की क्षमता(Charger Capacity)750 Watt 750 Watt
Specifications Ola S1 and S1 Pro

Advantages of Ola electric Scooter

  1. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीयों के लिए सबसे अच्छा बिकल्प है क्योंकि यह आर्थिक और पर्यावरण के अनुकूल है।
  2. प्रदूषण मुक्त बाहन है।
  3. सबसे पहले, आपको ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑनलाइन बुक करना होगा और कंपनी के अनुसार, स्कूटर आपके दरवाजे पर पहुंचा दिया जाएगा।
  4. कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की रखरखाव और मरम्मत के लिए home service प्रदान करता है। इसके लिए आपको किसी service center में जानेकी जरुरत नहीं है।
  5. ये  स्कूटर में mechanical components न होने के कारण बहत हल्का है जिसे इसकी माइलेज काफी अच्छी है । स्कूटर की गति तुलनात्मक रूप से अच्छी है क्योंकि यह 4 सेकंड के भीतर 0 से 45 किमी की गति को छू लेती है।
  6. अच्छी shock absorber होने कारण ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर  को भारतीय सड़कों के लिए अधिक टिकाऊ बना देता है ।
  7. इस स्कूटर में नेविगेशन के  लिए एक  7 इंच का टचस्क्रीन पैनल दिया हुआ है जिसमे एक integrated mobile app भी है।
  8. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन सरल है और सभी के लिए एकदम सही है। इसमें 10 अलग-अलग रंग हैं जो उपभोक्ता को सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं।
  9. इसमें आपकी जरूरत के अनुसार चुनने के लिए तीन अलग-अलग प्रकार  स्कूटर है जैसे S, S1, और S1 Pro शामिल है।
  10. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की  सबसे अच्छी बात ये है की यह स्कूटर भारत में बन रही हे  इसलिए इसके सभी components आसानी से बाजार में उपलब्ध होगा ।

Disadvantages of Ola electric scooter

  1. भारतीय उपभोक्ताओं के लिए, बाजार में उपलब्ध अन्य पारंपरिक वाहनों की तुलना में मूल्य सीमा थोड़ी अधिक है।
  2. बैटरी चार्ज करने के लिए बुनियादी ढांचा या चार्जिंग सेण्टर अभीतक बनी नहीं है। रस्ते में चार्जिंग करने की सुबिधा नहीं है।इसीलिए चार्जिंग की समस्या एक प्रमुख नुकसानों में एक है.
  3. ज्यादा दूरी के लिए ये उपयुक्त नहीं है।  एक बार चार्ज करने पर ये केवल १५० km तक सफर तय कर सकता है।
  4. कोई सर्विस सेण्टर नहीं है जो रस्ते में ख़राब हुए व्हीकल को सही कर सके।

इन्हे भी पढ़ें –

Instagram reels ko viral Kaise Karen?

Instagram reels kaise banaye?

Ola electric scooter को कैसे रिजर्व करें?(How to reserve Ola electric scooter?)

अगर आप Ola Electric Scooter को खरीदना  चाहते हैं तो आपको पहले इसकी ऑनलाइन बुकिंग करनी पड़ेगी। इसके लिए निचे दिए गए चरणों का पालन करें।

  1. पहले Ola electric scooter की ऑफिसियल website में जाएँ।
  2. अब निचे दिए गए “Reserve for 499” बटन पे क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपको अपनी मोबाइल नंबर को दर्ज करें और next बटन पे क्लिक करना। होगा
  4. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे एक OTP आएगा जिसे आप दिए गए बॉक्स में दर्ज करके नेक्स्ट बटन पे क्लिक करें ।
  5. अब आप ‘टोटल पेएबल- 499 रुपये’ पर क्लिक करें और डेबिट/क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और नेटबैंकिंग से Rs 499 का भुगतान करें।
  6. भुगतान  बाद आपके ईमेल और मोबाइल पे order Id आपको मिलजाएगी।

निष्कर्ष – Ola electric scooter ki jankari

यहाँ पे आज हमारा ये टॉपिक को समाप्त करते हैं। आशा करताहूँ की आपको इस लेख से कुछ नयी जानकारी मिली होगी। निष्कर्ष यही है की आनेवाले दिनों में इलेक्ट्रिक बाहनो का दबदबा पूरी दुनिया में देखि जा सकती है। क्यों की ये इकनोमिक के साथ इकोफ्रैंडली भी है। जिसे दुनिया में बढ़ती pollution को काफी हत तक रोका जा सकता है। ग्लोबल pollution को रोकने की जो पहल Ola ने की है वो सचमुच लाजवाब है। धन्यवाद्।

FAQs- Ola electric scooter ki jankari

Ola electric scooter ke CEO koun hai?

भाविश अग्रवाल Ola Electric Scooter के सीईओ है।

Ola electric scooter कब खरीद सकते हैं?

सूत्रों के मुताबिक Ola electric scooter को 8 सितंबर से ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं। पर डिलीवरी अक्टूबर के महीने से शुरू होगी।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की लाइफ कितनी होती है?

औसत इलेक्ट्रिक स्कूटर की लाइफ10,000 मील तक होती है पर इसके लिए बहत सारे factors के ऊपर निर्वर करता है। जैसे बैटरी के आकर ,उसकी क्षमता।

इलेक्ट्रिक स्कूटर को कितनी बार चार्ज करना चाहिए?

इलेक्ट्रिक स्कूटर को हर 30 दिनों में कम से कम एक बार चार्ज करना चाहिए।

Leave a Comment