Shop101 kya hai?|Kyun 90laks se jyada isse jud chuke hen?

Shop101 kya hai-क्या आप सोच रहे हैं की एक नया बिज़नेस शुरू करें ?क्या आप घर बैठे बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कामना कहते हैं ?क्या आप ऑनलाइन पे काम करके पैसे कामना चाहते हैं ?क्या आप एक पार्ट टाइम जॉब ढूंढ रहेहैं जो आपको घर पर कमाने का मौका दे ?बस इसी सवाल का जवाब आज का हमारा  आर्टिकल देगा “Shop101 kya hai”?

Shop101 kya hai in Hindi

आज हम इस आर्टिकल “Shop101 kya hai”में जानेंगे की Shop101 kya hai? और ये कैसे हमको पैसे कामके देनेवाला है वो भी बिना किसी लागत के और घर बैठे। Shop101 reselling app, Yaari app की तरह एक रेसेल्लिंग मोबाइल एप्लीकेशन है जहाँ आप घर बैठे अपने मोबाइल से महीने का 20,000 से 30,000 तक कमा सकते हो।

[Shop101 एक रीसेलिंग ऐप है जो नए और छोटे या माइक्रो उद्यमी को अपना ऑनलाइन बिज़नेस शुरू करने में मदत करता है। इस एप के मदत से कोई भी अपना ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकता है वो भी लागत के।]

Shop101एक ऐसा मंच है जहाँ आप पार्ट-टाइम काम करके अच्छी खासी मुनाफा कमा सकते हो। जिनके पास पैसा नहीं है अपना सामान खरीदके दुकान में बेचने के लिए तो shop101 reselling app उनके लिए एक बरदान की तरह है। जहाँ ना आपको पैसो की चिंता है ना ही दुकान खोलने की टेंशन। बिना लगत के ये ऐसा बिज़नेस है जो आज हर कोई करना चाहता है और कर भी रहें हैं। आंकड़ों से ये पता चला है की अबतक 90 लाख से ज्यादा लोग Shop101 से जुड़ चुके हैं और पैसे कमा रहे हैं।

Reselling kya hota hai?

अगर आपको Reselling क्या होता है मालूम नहीं ,तो बतादूँ की रेसेल्लिंग में आप को उस रेसेल्लिंग आप पे महजूद लाखों उत्पाद में से किसी भी उत्पाद को अपना मार्जिन या कमीशन लगा के अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेच न है। इसका ये खासियत है की आपको वहां से हर तरह के सामान व्होलेसेल रेट पे मिल जाता है जो आपको बस बेचना होता है वो भी मोबाइल के जरिये।

इसके लिए आपको सामान ख़रीदनेका जरुरत नहीं पड़ती ना दुकान खोलना पड़ता है। बस लाखों प्रोडक्ट में से आपका प्रोडक्ट को चुनो उसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साँझा करो फेसबुक या व्हाट्सप्प के जरिये।जिसको खरीदना होगा वो आपसे संपर्क करेंगे फिर आप उस आर्डर को प्लेस करदो। सामान डिलीवर होते ही आपका कमीशन आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेगा।

Shop101 kya hai ?क्या Shop101 सुरक्षित है? Is Shop101 safe?

  1. Shop101 दिए गए सारे उत्पाद इंडिया में बने हैं। यानि सारे प्रोडक्ट्स  मेड इन इंडिया है।
  2. Shop101 का लक्ष है की सबको सक्षम बनाना है चाहे वो स्टूडेंट्स हो या गृहणी या फिर ब्यापारी।
  3. Shop101 हर किसीको अपने साथ जोड़ना चाहता है। ताकि सब सक्षम बने और पैसे कमाए।
  4. ये एक विश्वसनीय रीसेलिंग ऐप है जहाँ 90 लाख से ज्यादा रेसलर काम कर रहें हैं। इसके साथ 20 हजार से भी ज्यादा थोक बिक्रेता भी shop101  से जुड़ चुके हैं।

Ajio Business kya hai? ispar registration kaise karen?

Shop101 se paise kaise kamaye?

Shop101 में आप दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

  1. Shop101  में दिए गए उत्पाद को अपना मार्जिन जोड़ कर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करके पैसा कमा सकते हो। अगर कोई आपके द्वारा भेजे गए  लिंक से सामान खरीदता है तो आपको कमिशन मिलजायेगा जो अपने प्रोडक्ट शेयर करते वक्त मार्जिन जोड़े थे। अगर आप का प्रोडक्ट का मूल्य ३०० रुपये हैं तो आप इसको ३५० रुपये में बेचना चाहते हो तो आपको ५० रूपतये का मार्जिन जोड़ के दोस्तों के साथ शेयर करना पड़ेगा। जब कोई उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तब आपका ५० रुपये का मार्जिन कमीशन के रु में मिल जायेगा।
  2. आप Shop101 एप्लीकेशन को दुश्रों को रेफर करके भी पैसा कमा सकते हो। यदि आपके रेफरल से कोई Shop101 से जुड़ता है और ऑनलाइन बिज़नेस करता है तो उनका हर बिक्री पर भी आपको २०%तक का कमिशन मिल  सकता है
  3. इसके अलावा साप्ताहिक बोनस ,पुरस्कार से भी आप पैसा Shop101 से कमा सकते हो।
  1. Yaari reselling app क्या है और कैसे इस्तेमाल करें?
  2. Shopsy app kya hai puri jankari?

Shop101 se business kaise Karen?

अपना उत्पाद चुने – आजके समय में क्या सबसे ज्यादा चलन में है जैसे महिलाओं  के लिए कुर्ती,बैग्स,साड़ी यानि ट्रेंडिंग सामान को चुने जो लोग खरीदना पसंद करते हैं। उसके बाद आप उस प्रोडक्ट से कितना कमाना चाहते हो उसी हिसाब से मार्जिन जोड़े ताकि बिक्री होने के बाद वो मार्जिन आपको मिले।

उत्पाद को साँझा करें -रेसेल्लिंग ये सबसे important काम है की कैसे आप चुने हुए उत्पादों का प्रमोशन करें। इसके लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हो जैसे फेसबुक ,व्हाट्सप्प,व्हाट्सप्प ग्रुप ,फेसबुक मार्केटप्लेस ,व्हाट्सप्प बिज़नेस। अपने चुने हुए सामान का फोटो,वीडियो और कीमत (मार्जिन जोड़ने के बाद ) अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साँझा करे ऊपर दिए गए सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये।

आर्डर दे और पैसा कमाए -जिनको सामान खरीदना हो वो आपसे संपर्क करेंगे फिर आप उनके तरफ से shop 101 में आर्डर प्लेस करें। सामान डिलीवर होने के बाद आपका कमीशन आपके कहते में ट्रांसफर करदिया जाता है। आप इस तरीके से हर बिक्री पर पैसा कमा सकते हैं।

Shop101 रीसेलिंग ऐप का लाभ-Benefits of the Shop101 Reselling App)

  1. ये सबसे आसान और भरोसेमंद ऑनलाइन प्लेटफार्म है जहाँ आप बिना दिक्कत के अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
  2. Shop101 में लाखों उच्च गुणवत्ता वाली सामान थोक के भाव मिलता है जिसे आपका मार्जिन भी अच्छा रहता है। 
  3. कोई भी Shop101 से जुड़ सकता है और बिना किसी लागत के पैसा कमा सकता है।
  4. बिना लागत के आप Shop101से जुड़के अपना ऑनलाइन बिज़नेस शुरू कर सकते हो।
  5. Shop101 का डिलीवरी चैनल सबसे मजबूत है। आप कहीं से भी आर्डर कर सकते हो और आपका सामान डिलीवर करदिया जाता है बिना किसी डिलीवरी शुल्क के।
  6. आप Shop101 एप्लीकेशन को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को रेफर करें और उनके बिक्री पर भी कमीशन लाभ उठायें।
  7. COD यानि कॅश ऑन डिलीवरी का भी सुबिधा है।
  8. अगर सामान में किसी भी प्रकार का त्रुटि पाई जाती है तो उसे बड़ी आसानी से रेप्लस या रिटर्न कर सकते हो बिना किसी शुल्क के।
  9. आपका कमीशन,बोनोस,पुरस्कार  समय पर आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
  10. कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव हर समय आपके मदत के लिए तैयार रहते हैं। किसी प्रकार की जानकारी के लिए इन्हे संपर्क कर सकते हैं।

Shpo101 me register kaise Karen?

  1. प्ले स्टोर खोलें और Shop101 ऐप डाउनलोड करें
  2. अब ऐप खोलें और “स्टार्ट अर्निंग” बटन पर क्लिक करें।
  3. अब वह मोबाइल नंबर चुनें जिसे आप रजिस्टर करना चाहते हैं।
  4. अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करने के लिए ओटीपी डालें।
  5. अब अपने बारे में कुछ आवश्यक जानकारी भरें जैसे लिंग, आयु और व्यवसाय और फिर जारी रखें बटन दबाएं
  6. अब आपके पास 101 रुपये का क्रेडिट है जिसे आपको 2 दिनों से पहले कुछ ऑर्डर करके उपयोग करना होगा।
  7. अब आप shop101 की मुख्य स्क्रीन में हैं
  8. यहां आपको अपना kyc पूरा करने के लिए तीन लाइन पर क्लिक करना होगा।
  9. अब अपना नाम, व्यवसाय का नाम डालें और अपनी फोटो जोड़ें।
  10. अब बैंक का नाम, खाता संख्या और IFSC कोड डालकर अपने बैंक खाते का विवरण दें
  11. अपना खाता सत्यापित करने के लिए बैंक पासबुक या रद्द चेक अपलोड करें
  12. हो गया … अब अपने उत्पाद को Shop101 ke ऑनलाइन स्टोर में जोड़ें और उत्पाद लिंक को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में साझा करें।

FAQs-Shop101 kya hai

1-Shop101 app kya hai

Shop101 एक रेसेल्लिंग एप है जहाँ आप बिना किसी लागत के घर बैठे अपने मोबाइल से हजारों कमा सकते हैं।

2-Shop101 products kya hai

Shop101 ५ लाख से ज्यादा वैरायटी के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं वो भी उच्चगुणवत्ता बलि और ब्रांडेड।

3-Shop101 ke founder or owner koun hai?

Shop 101 के फाउंडर अभिनव जैन और आदित्य गुप्ता है।

Leave a Comment