Unicard kya hai?|kya hai pay 1/3 card?|unicard abedan

क्या आप जानतेहैं Unicard kya hai ? क्या है इसकी बिशेस्ताएं ?कैसे ये आम क्रेडिट कार्ड से अलग है और कैसे Unicard को हम अपनेलिए book कर सकते हैं ?अगर ये सारी सवाल आपके मन में है तो आप बिलकुल सही जगह पे हो। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से वो सारि जानकारियां देने जा रहें हैं जो आप ढूंढ रहे हैं। चलो फिर शुरू करते हैं Unicard kya hai ?और क्या है इसकी बिशेस्ताएं ?

Unicard kya hai puri jankari Hindi me

unicard भारत का पहला 1/3 भुगतान कार्ड है जो किसी अतिरिक्त शुल्क के बिना उपभोक्ता को तीन आसान क़िस्त में भुगतान करने में मदद करता है।यानि इस कार्ड से लेनदेन में किसीभी प्रकार की कोई ब्याज देनी नहीं पड़ती और सबसे खास बात यह है की इस कार्ड से आपके लेन-देन को स्वचालित रूप से 1/3 में विभाजित कर देता है।

इसका मतलब ये है की उपभोक्ता अपनी भुगतान को 3 महीनों की आसान किस्तों में कर सकेंगे वो भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के।

अगर कोई उपभोक्ता unicard से अपनी पूर्ण भुगतान करता है तो unicard के तरफ से !% का कश बैक भी मिलता है। आसान शब्दों  समझे तो Unicard क्रेडिड कार्ड के जैसा काम करता है पर ये क्रेडिट कार्ड से बिलकुल अलग है। Unicard की बिशेतायें ही इससे क्रेडिट कार्ड से अलग बनाती है। चलो  जानते हैं Unicard के बारे में पुरे बिस्तार से।

आपके मन में ये सवाल आता होगा की ये Unicard या इस तरह के 1/3 कार्ड क्या हर जगह पे इस्तेमाल किया जा सकेगा ? तो जवाब है बिलकुल आप कर सकते हो।  देश भर में ऑनलाइन और ऑफलाइन में ब्यापार करनेवाले लाखों व्यापारि इस card को स्वीकार करते हैं ।

आप बेझिजक Unicard  का इस्तेमाल भोजन से लेकर किराने का सामान ऑर्डर करने तक कर सकते हो। और इस कार्ड को ऑनलाइन खरीदारी करने या ऑफलाइन भुगतान करने के लिए भी कर सकते हो।

Unicard ke owner koun hai?

नितिन गुप्ता यूनीकार्ड  के संस्थापक और सीईओ हैं जिनके साथ प्रतीक जिंदल और लक्ष्मीकांत व्यास जैसे अनुभबी ब्यक्ति  भी शामिल हैं जो इससे पहले काफी सरे वित्तीय सेवा में अपना लोहा मनवा चुके हैं। 

और सबसे बडिबात यूनीकार्ड र्के साथ Accel India भी शामिल है। Unitech के team  उपभोक्ताओं की लेनदेन की प्रक्रिया में सुविधा और लचीलापन लेन के लिए ये एक तिहाई भुगतान वाला प्लान लेके आये हैं।

Unicard की एक तिहाई या (Pay 1/3rd)प्लान  जून 2021 में शुरू हो गया था और केवल दो महीने के अंदर ये 10,000 ग्राहक इकठा करलिया है। और कंपनी का कहना है की अगले एक साल में 10 लाख तक  ग्राहक इससे जुड़ जायेंगे.

Unicard के संस्थापक इस कार्ड की लोकप्रियता बढ़ने के लिए नए नए facilities धीरे धीरे ला रहे हैं। सूत्रों से ये भी पता चला है की आनेवाले कुछ महीनों में direct bank transfer facility शुरू होने जा रही है।

इस सुबिधा होने के बाद उपभोक्ता   स्कूल की फीस के साथ अन्य  भुगतान भी कर सकेंगे। यदि कोई उपभोक्ता 3 महीने की ईएमआई के बदले 6, 9, 12 से 18+ महीनों तक की अवधि चाहते हैं, तो वे इसतरह की  ईएमआई प्लान भी चुन सकेंगे।

Unicard company ke bare me jankari

Websitehttps://www.uni.cards/
उद्योग(Industries)वित्तीय सेवाएं (Financial Services)
कंपनी का आकार(Company size)51-200 employees
मुख्यालय(Headquarters)Bangalore, Karnataka
प्रकार(Type)Privately Held
कीमत(PriceFree
Unicard company ke bare me jankari

यूनीकार्ड को आबेदन कैसे करें?(How to apply for Unicard?)

आप बस अपने मोबाइल फ़ोन से Unicard को पाने के लिए आबेदन कर सकते हो। हालही में ये सुबिधा सिर्फ android users के लिए उपलब्ध है पर बहत जल्द ये सुबिधा iOS operating मोबाइल फ़ोन पे भी उपलब्ध होगा।

यूनीकार्ड को आबेदन करने  लिए एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं को अपने मोबाइल पे Unicard app को  डाउनलोड करना पड़ेगा और उसपर आवेदन करना होगा। unicard को नई पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है पर कोई भी जो 25 से 60 वर्ष के बीच में हो इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।

इन्हें भी पढ़ें

  1. Instagram reels ko viral Kaise Karen?
  2. Instagram reels kaise banaye?

यूनिकार्ड आवेदन करने की प्रक्रिया(Unicard application process)

  1. Google Play Store खोलें और अपने एंड्रॉइड मोबाइल के लिए यूनीकार्ड ऐप डाउनलोड करें।
  2. यूनिकार्ड आइकन पर टैप करके ऐप खोलें और फिर “गेटस्टार्ट दबाएं” बटन पर क्लिक करें ।
  3. अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और उसे भेजे गए OTP के साथ verify  करें ।
  4. यहाँ  एक नए स्क्रीन आपके सामने खुलेगा जहां आपको तीन steps  को पूरा करना होगा जैसे 1-Check Eligibility, 2-Complete KYC and Get Card
  5. ये सारि formalities पूरा करने  के बाद आपका डिजिटल कार्ड तुरंत आपको मिलजायेगा जिसे आप ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं।
  6. Eligibility के लिए Check Eligibility पर क्लिक करें फिर continue बटन को दबाएं।
  7. अपना ईमेल आईडी और कार्ड डिलीवरी पिनकोड दर्ज करें।अगर आपका पिनकोड Uni के नेटवर्क खेत्र में आता  है तोह आप कार्ड के लिए eligible हो जाओगे। नहीं तो इस सुबिधा को प्राप्त करने के लिए कुछ देर और इन्तेज़ार करना पड़ेगा।
  8. अगर आपका पिनकोड eligible है तो आप यहाँ अपना नाम,ईमेल ,PAN ,बैंक details देके अपना kyc जमा कर सकते हैं।
  9. kyc हो जाने के बाद कंपनी का दवा है की 72 घंटो में आप अपना unicard पा सकते हो। 


Unicard app kya hai?puri jankari

संस्करण(Version)0.5.19
फ़ाइल का आकार(File size)9.5MB
आवश्यक android versions5.0+
पैकेज का नाम(Package Name)card.uni.app.credit
Developerयूनी कार्ड
Updated16 अगस्त, 2021
Unicard app details

Unicard की बिशेस्ताएं (Features of Unicard)

  1. उपभोक्ता अपने लेनदेन की सारि जानकारी मोबाइल app के द्वारा रख सकते हैं।
  2. फ़िलहाल इसमें कोई joining fees है न कोई annual maintenance fee है।
  3. Uni 1/3 card app पर उपभोक्ता अपने लेनदेन  को रीयल-टाइम में ट्रैक कर सकता है और पुनर्भुगतान की जानकारी प्राप्त कर सकता है ।
  4. unicard ,VISA  द्वारा संचालित है इसीलिए इस कार्ड को आप कहीं पे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. भारत का पहला  1/3 भुगतान कार्ड है जो खरीदारी का पूरा भुगतान के लिए 1 %  money back देता है। यानि अगर आप एक लाख की  खरीदारी बाद तुरंत unicard से भुगतान करते हो तो आपको 1 %यानि Rs 1000 का cash back मिलेगा।6.
  6. आबेदन के  तत्काल बाद physical card आनेतक  आप ऑनलाइन भुगतान कर  सकते हैं। 
  7. जरुरत पड़ने पर भुगतान की कुछ amount अगले भुगतान में दे सकते हैं।
  8. भुगतान की reminder आपको लेट फीस से लिए जानेवाले शुल्क से बचता है।
  9. जरूरत पड़ने पर आप अपना unicard को तुरंत block कर सकते हो। 
  10. 24×7  customer care आपके लिए खुले रहते हैं जहाँ विशेषज्ञों टीम आपकी  सहायता करते हैं।
  11. उपभोक्ता की जानकारी के बिना अगर किसी प्रकार के शुल्क लागु होता है तो उस स्थिति में उपभोक्ता को  100% मनी बैक गारंटी मिलती है ।

Unicard or Credit card me antar kya hai?(Difference between Unicard and Credit card)

CREDIT CARD

अगर हम क्रेडिट कार्ड के लिए apply करते हैं तो उसे process होने में समय लगता है।

क्रेडिट कार्ड EMI भुगतान के लिए अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है।

इसमें processing fees और annual maintenance fees होता है।

यहाँ हर एक भुगतान राशि में EMI की सुबिधा नहीं मिलती।

पूरा भुगतान करने पर कोई कैशबैक नहीं मिलता

UNICARD

unicard को अप्लाई करते ही 72 घंटो में कार्ड आपके घरपे पहंच जाता है।

unicard EMI बिलकुल मुफ्त है।

Unicard में processing fees और annual maintenance fees नहीं है।

UNIcard में आपको ये सुबिधा मिलती है।

unicard से पूरा भुगतान के लिए १% का कैशबैक मिलता है।

निष्कर्ष-Unicard kya hai?

आशा करता हूँ की आज की ये टॉपिक “Unicard kya hai?”आपको पसंद आयी होगी और कुछ नयी जानकारी आपको मिली होगी। अगर कोई सुझाब हो तो कृपया अपना लेख कमेंट बॉक्स में लिखे ताकि हम आपके लिए बेहतरीन से बेहतरीन जानकारियां ला सके। धन्यवाद्।

इन्हे भी पढ़ें

  1. Classplus app kya hai?
  2. Quillbot kya hai?
  3. e-RUPI kya hai?

FAQs-Unicard kya hai?

Unicard kya hai?

unicard बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आपके भुगतान को 3 महीनों में 3 भागों में बाँट देता है बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के । यानि आपके द्वारा किये जानेवाली खरीदारी को हर महीने केवल 1/3 का भुगतान करें।

pay 1/3 kya hai?

आपके द्वारा किये जानेवाली खरीदारी को हर महीने केवल 1/3 का भुगतान करें वो भी निशुल्क।

Uni ke malik ya CEO koun hai?

नितिन गुप्ता यूनीकार्ड  के संस्थापक और सीईओ हैं जिनके साथ प्रतीक जिंदल और लक्ष्मीकांत व्यास जैसे अनुभबी ब्यक्ति  भी शामिल हैं

1 thought on “Unicard kya hai?|kya hai pay 1/3 card?|unicard abedan”

Leave a Comment