क्या आप जानना चाहते हैं की Zoom background Kaise badle?तो आप बिलकुल सही जगह पे हो। आज हम आपको ये बताने जा रहें की Zoom background Kaise badle?और कैसे हम अलग अलग operating system पे ज़ूम की ये feature को कैसे enable करें ?चलो फिर शुरू करते हैं हमारा आज का ये टॉपिक Zoom background Kaise badle?
इस corona काल में जब सारि दुनिया work from home कर रहे हैं तो उनका ये काम और आसान बना रहा हे zoom app । आज के समय में ये एक भरोसेमंद और लोकप्रिय video conferencing app बन गया है जिसको हर कोई इस्तेमाल कर रहे हैं। स्कूल हो या कॉलेज और office हो या video call इन सबके लिए zoom एक बेहतरीन application है।
Zoom background Kaise badle? puri jankari Hindi me
बाजार में उपलब्ध अन्य video conferencing app के जैसा app में भी काफी features है पर मीटिंग के दौरान अपनी बैकग्राउंड change करना सबसे बढ़िया features में से एक है। इसी features के कारण Zoom application काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। आज की हमारी ये आर्टिकल में हम जानेंगे की zoom एप्लीकेशन की virtual background features को कैसे use करें ?
आज कल हर कोई zoom app से अपनी ऑनलाइन क्लास से लेकर ऑफिसियल मीटिंग को अर्रंगे करते हैं। इसीलिए हम सबको ये भी जानना जरुरी है की कैसे हम अपनी बैकग्राउंड को बदले। क्यों customised बैक ग्राउंड एक अलग सा एहसास दिलाता है यानि वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग को खास बना देता है।
इन्हें भी पढ़ें –
ऑपरेटिंग सिस्टम जो ज़ूम बैकग्राउंड बदलने का समर्थन करता है
आज के समय में zoom background केवल iOS और desktop पर उपलब्ध है। पर android users के लिए इस फीचर्स को enable करने के लिए Android version 5.3.52640.0920 का होना जरुरी है। Desktop में आप moveable background का इस्तेमाल कर सकते हो पर android में केवल आप still image को use कर सकते हो।
Zoom virtual background के लिए जरूरी चीजें
आपको अपने PC, Laptop or iOS device पर जूम बैकग्राउंड चलाने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। तो जानते हैं वो कौनसी चीज़ है जो जूम पर अपनी custom background लगाने के लिए जरुरी है।
- जितना हो सके हरे रंग या डार्क कलर का इस्तेमाल करें अपनी background के लिए। इसे background image को बदलने में आसानी होगी।
- एक अच्छा pixel वाला webcam का इस्तेमाल करें।
- अच्छा lighting का होना भी जरुरी है ताकि आपकी video साफ दिखे ।
इन्हें भी पढ़ें –
Desktop पर Zoom background kaise badle?
आपको निचे दिए गए सारे प्रक्रिया मीटिंग में शामिल होने से पहले करना होगा। जैसे –
- अपने desktop में Zoom app को डाउनलोड करें।
- अब zoom app को खोले और अपना mail-Id या phone number से login करें ।
- इसकेबाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें और setting की option पर जाएँ।
- यहाँ मेनू बार में, वर्चुअल बैकग्राउंड टैब पर क्लिक करें।
- अब आप जूम के किसी डिफॉल्ट इमेज को चुन सकते हो या अपनी खुद की इमेज अपलोड कर सकते हो ।
- यदि आपके पास हरे रंग की स्क्रीन है background में use करने लिए तो आप उस विकल्प को चुन सकते हो।
- अगर आप अपनी खुद की image या video use करना चाहते हो तो “+” आइकन पर क्लिक करें।
Mobile app par Zoom background kaise badle?
- iPhone और iPad यानि iOS के लिए ज़ूम ऐप को डाउनलोड करें।
- अब app को open करें और Sign-In करने के बाद मीटिंग को join करलें।
- इसके बाद निचे दिए गए तीन बिंदुओं पर क्लिक करें और “More” मेनू पे क्लिक करें।
- अब वर्चुअल बैकग्राउंड बिकल्प पर क्लिक करें।
- यहाँ आप किसी एक default background का चयन करें या अपना खुद का custom background को upload करें।
इन्हें भी पढ़ें –
Custom Zoom background kahan se layen?
ज़ूम अपने users को कुछ default images provide करता है अपने बैकग्राउंड में इस्तेमाल करने के लिए। और ये भी अनुमति देता है की आप अपने कंप्यूटर में स्टोर किये हुए images या videos को इस्तेमाल कर सको। इसके अलावा बहत सारे free stock photos की websites है जहाँ से आप आपकी पसंद के हिसाब से इमेज या वीडियो डाउनलोड कर सकते हो।
free Zoom background images कहां से लाएं ?
फ्री स्टॉक फोटोज और images या videos के लिए निचे दिए गए websites पे visit करें और unlimited फ्री फोटोज अपने zoom virtual meeting बैकग्राउंड के लिए डाउनलोड करलीजिये।
Pixabay , shutterstock ,Unspalsh ,pixels,stocksnaps ,etc
Android mobile pe Zoom background kaise badle ?
हम जान चुके हैं की zoom background iOS और desktop के लिए उपलब्ध है। खुसी की बात ये है की हम ये features अपनी android device में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्त ये है की आपकी फ़ोन Android version 5.3.52640.0920 का होना चाहिए।
- पहले zoom एप्लीकेशन को download करलें और अपना डिटेल्स देके sign-in करलें।
- अब आप किसी भी मीटिंग में शामिल हो जाएँ ।
- यहाँ स्क्रीन के निचे दिए गए “more” option पर क्लिक करें।
- अब background बदलने के लिए “Virtual Background” पर क्लिक करें।
- यदि आप पहली बार ऐसा कर रहे हैं तो आपको ज़ूम को आपकी कैमरा को एक्सेस करने केलिए अनुमति देना होगा।
- अब आपको zoom की default list से एक image चुनना पड़ेगा या फिर “+” वाला आइकन पे क्लिक करके अपनी खुद की custom image को अपलोड करना होगा।
इन्हें भी पढ़ें –
निष्कर्ष-Zoom background Kaise badle
यहाँ पे हमारा आज की ये टॉपिक Zoom background Kaise badle को समाप्त करते हैं। आशा करताहूँ की आज आपने कुछ नया सीखा होगा। इस तरह आप आपकी ज़ूम मीटिंग में अपनी कस्टम बैकग्राउंड को use कर सकते हो। अगर ये पोस्ट आपकी कुछ काम में ए तो कमेंट करना और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना। धन्यवाद्।
3 thoughts on “Zoom background Kaise badle?”