हैलो मित्रों! hindihe.com में आपका तहे दिल से स्वागत है। आप About us page में ये जान पाएंगे कि hindihe.com ब्लॉग के पीछे कौन है। यानि इस ब्लॉग के founder और Author के बारे में सबकुछ पता कर पाएंगे। इस ब्लॉग में, आपको technology से जुड़े सारी जानकारियों के साथ बिभिन्न Android mobile apps के बारेमे भी जानकारी मिलेगी। इसके साथ आपको Internet से संबधित और नयी technology के news भी मिलेगी। ये सारी जानकारी आपको हमारी राष्ट्रीय भाषा हिंदी में उपलब्ध होगा।
About hindihe.com
हम अक्सर किसी भी टॉपिक के संबधित जानकारी प्राप्त करने के लिए इन्टरनेट का सहारा लेते हें। और ये सही भी है क्यूँ की यहाँ हमें उन सारी बातों का जानकारी चुटकियों में मिल जाती है। पर ये सब जानकारी हमें अंग्रेजी भाषा में मिलती है। जिसको अंग्रेजी पता है वो इसका लाभ उठा लेते हें पर उनका क्या जिन्हें अंग्रेजी आती नहीं ?
देखा जाये तो अभी भी बहुत सारे बिसय एसी है जिनके बारेमे इन्टरनेट में कुछ भी available नहीं है। अगर है भी तो वो english languae में।
इसीलिए hindihe.com ब्लॉग के माध्यम से हम आपका ये मुस्किल हल करने में लगे हें। यहाँ पे आपको technology, internet, online business और mobile apps से जुडी सारी जानकारियां देने की प्रयास कर रहे हें और वो भी हिंदी में।
ब्लॉग का उद्देश्य (Purpose of the blog)
अगर आप मुझे ये पूछे की ये ब्लॉग बनाने के पीछे मेरा क्या उद्देश्य था तो मेरा जवाब होगा लोगों को नए नए टॉपिक पे जानकारी देना वो भी हिंदी में।
अगर आप नए नए बिसय पर आप अपना ज्ञान नहीं बढ़ाएंगे तो आप पीछे रह जाओगे। दुनिया बदल रहिहे और दुनिया के साथ technology में भी बदलाब हो रहा है। मार्केटिंग अब डिजिटल मार्केटिंग हो गया है। शौपिंग अब ऑनलाइन हो रहा है। फार्मिंग अब smart फार्मिंग में बदल रहा है।
इसी बदलाब को ध्यान में रखते हुए मेरा ये ब्लॉग आपको पर्याप्त ज्ञान देनेके लिए बनाया है। हाँ ये आसान नहीं है की आपको सारी जानकारी इस ब्लॉग में मिलजाए पर हमारा कौसिस जारी है की आपको ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे सके। hindihe.com पे आप टेक्नोलॉजी , इंटरनेट, कंप्यूटर ऑनलाइन इनकम और शब्दों का अर्थ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
hindihe.com एक tech वेबसाइट होने के साथ आपको हर वो जानकारी देनेका प्रयास करता है जो अभी चर्चा का बिसय होता है। चाहे वो digital marketing हो या blogging, internet हो या computer और dictionary हो या शब्दों का full form। ये सारी जानकारी सरल और शुद्ध हिंदी में आपके पास पहंचाने का काम अबिरत करते जा रहे हें।
About us – The Author
मेरा नाम प्रणब मोहंती है और मैं hindihe.com का संस्थापक और लेखक हूं। मैं इंजीनियरिंग स्नातक हूं और एक प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के रूप में काम कर रहा हूं।
इससे पहले में अपना करियर telecom field में शुरू किया था। 10 साल बिविन्न MNC में काम करने के बाद ये teaching profession से जुड़ गया। आप के आशीर्वाद से आज एक blogger भी बन गया। hindihe.com मेरा पहला हिंदी ब्लॉग है जिसका सफ़र में 2020 में शुरू किया था।
hindihe.com का प्रयास ये है की हर दिन आपको कुछ नया सिख्नेको मौका मिले। इसीलिए हम बहत मेहनत कर रहे हें ताकि आपको कुछ नया और दिलचस्प विषय भेंट दे सके। इस ब्लॉग के माध्यम से, आपको वर्तमान समाचार, इंटरनेट टिप्स और ट्रिक्स, मोबाइल ऐप, ऑनलाइन पैसा कमाने और बहुत कुछ मिलेगा। मुझे आशा है कि यह प्रयास सफल होगा।
hindihe.com आप को मेरे ब्लॉग पर आने और समय बिताने के लिए तहे दिल से धन्यवाद करता है। मुझे उम्मीद है कि आपको यह वेबसाइट पसंद आई होगी और आपसे अनुरोध है कि आप मेरे मनोबल को बढ़ाने के लिए बार-बार मेरे लेख को पढ़ें ताकि आपके लिए हर बार में कुछ नया और दिलचस्ब विषय तैयार कर सकूँ। फिर से धन्यवाद।
Follow us
हम से जुड़ने केलिए हमें निचे दिए गए सोशल मीडिया आइकॉन पे क्लिक करके हमारा पेज को follow करें।संपर्क करने के लिए हमें हमारा official mail पे message करें या Whatsapp से message करें .अगर कुछ सुझाब हो तो कृपया contact us पेज पे जाए और अपनी सुझाब वहां पे submit करें।
Email ID- hindiheofficial@gmail.com
Whatsapp-9439972991