Shark tank India kya hai?|Shark tank India me registration Kaise Karen?

Shark tank India kya hai?क्या आपको इस टीवी शो के बारें में कुछ जानकारी है। अगर नहीं तो आप आज इस आर्टिकल के माध्यम से वो सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हो। जैसे Shark tank India kya hai? और कहाँ से Shark tank India का concept लिया गया है। अगर आप भी एक नए enterpreneur हो तो कैसे आप इस शो का हिस्सा बन  सकते हो ?यानि Shark tank India में registration कैसे करें?

Shark tank India kya hai puri jankari

Shark Tank एक टेलीविज़न रियलिटी शो है जो August 9, 2009 को अमेरिका की TV chanel ABC पर प्रसारित  हुआ था। यह एक business रियलिटी TV show है जिसमे investors के सामने नए entrepreneur अपने business presentation देते हैं। उनके presentation के बाद investors ये तय करते हैं की क्या वे उनके business में invest करें या नहीं। इस शो में investors को शार्क कहा जाता है जिसकी बजह से इस शो का नाम शार्क टैंक रखा गया है। उस वक़्त ये TV series बहत लोकप्रिय हुआ था और इससे चार बार प्राइमटाइम एमी पुरस्कार जीता था।

इसी कड़ी में भारत में भी उसी शो का indian version अब सोनी टीवी पर चल रहा है जिसका नाम Shark Tank India रखा गया है। इस show का format बिलकुल American Shark Tank के जैसी ही है। जिसमे पांच investors या Sharks होते हैं जिनके सामने नए एंटरप्रेन्योर अपने business प्रेजेंटेशन देते हैं। और शार्क्स ये तय करते हैं की वे उनके business में निबेश करें या नहीं।

Shark tank India ke pichhe koun hai?

Shark tank India के निर्माता: स्टूडियो नेक्स्ट(Studio Next
seasons1st
Onair20 December 2021
प्रोडक्शन कंपनीSONY TV
Sharks(Investors)अशनीर ग्रोवर, नमिता थापर, अनुपम मित्तल,विनीता सिंह,अमन गुप्ता,
संचालक(Host)रणविजय सिंघ
Shark tank India ke baren me jankari

इन्हे भी पढ़ें-

  1. Sabse sasta broadband plan in India
  2. Gaon me paise kamane ke tarike

Shark tank India judges biography

क्या आपको पता है Shark tank India पे दिखाये जानेवाले sharks या investors या judges कौन है?क्या करते हैं ये लोग?क्या है इनके बिज़नेस?चलो जानते हैं Shark tank India के judges , उनके बायोग्राफी, नेट वर्थ, और उनके qualification बारे में।

NameBusinessDesignationQualificationNet worth
Anupam MittalPeoples Group
(Shaadi.com)
Founder & CEOpost-graduation from Boston University &MBAapprox.$ 25 to 50 million
Aman Gupta boAtCo-Founder & CMOKellogg School of Management & Institutes of Chartered AccountantsN/A
Peyush Bansal Lenskart.comFounder & CEOMcGill University&IIM Bangaloreapprox.$ 2.5 billion.
Namita Thapar Emcure PharmaExecutive DirectorMBA(Duke University)N/A
Vineeta Singh SUGAR CosmeticsCEO & Co-FounderIIT Madras in Electrical Eng. & IIM Ahmedabad.approx.$ 8 billion.
Ashneer GroverBhartpeMD and co-founderIIT Delhi and IIM Ahmedabadapprox.$ 2.5 billion.
Biography of shark tank India judges

Shark Tank India Registration kaise karen?

अगर आप एक enterpreneur हो और आप चाहते हो की आपकी कंपनी को कोई अच्छा investor मिले जो पैसो के साथ business को grow करने में आपकी मदत करें तो शार्क टैंक इंडिया का प्लेटफार्म आपके लिए best है। अगर आप इस TV show का हिस्सा बनना चाहते हो, तो निचे दिए गए चरणों का पालन करें।

जैसे की हम लोग जानते हैं, की Shark Tank India सोनी टीवी पर आता है तो आपको इसके लिए SonyLiv application को डाउनलोड करना पड़ेगा नहींतो SonyLiv की official website पे जाना होगा।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में SonyLiv ऐप डाउनलोड करें।
  2. अब अपने मेल या मोबाइल नंबर का उपयोग करके SonyLiv ऐप लॉगिन करें।
  3. अब होम स्क्रीन पर Shark tank India पर क्लिक करें।
  4. यहां आप Shark tank India के सभी एपिसोड को देख सकते हैं।
  5. अब होम शार्क आइकन पर क्लिक करें जो “Play-Along” बटन के नीचे दिया गया है।
  6. यहां एक पंजीकरण विंडो खुलेगी और आपको आवश्यक विवरण भरना होगा और उन्हें जमा करना होगा।

इन्हे भी पढ़ें

Bsnl recharge plan

निष्कर्ष-

Shark tank India kya hai और कैसे आप इस शो की हिस्सा बन सकते हैं। इसके साथ हमने Shark tank India के judges , उनके बायोग्राफी, नेट वर्थ, और उनके qualification के बारे में बिस्तृत जानकारी दी है। आशा करताहूँ आपको अच्छा लगा होगा। धन्यवाद्।

FAQs-

Shark tank India kya hai

ये Shark tank India अमेरिका के एक लोकप्रिय business reality TV series Shark tank की नक़ल है जो Sony TV पे प्रसारित हो रहा है।

Shark tank India judge koun hai?

रियलिटी शो Shark tank India judge hai Aman Gupta, Piyush Bansal, Namita Thapar, Vineeta Singh, Ashneer Grover, Anupam Mittal

Shark tank India time

business reality शो Shark tank India Sony TV पर हर दिन 9 pm में आता है।

Leave a Comment