Dhani wallet kya hai? Dhani wallet क्या है ?

Dhani wallet kya hai?क्या है Dhani wallet का features?अगर आप यह जानना चाहते हो तोह इस लेख को ध्यान से पढ़ें ताकि आपकी सारे सवाल का जवाब मिलसके।Dhani wallet  एक  digital platform हे जो विभिन्न ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करता है। यह एक सुरक्षित online platform है जो आपकी online transaction  को secure और safe रखता है। यहाँ पे online transaction बहुत ही सहज और सरल होने के साथ fast होता है।

Dhani wallet kya hai in Hindi?

चलो पूरी जानकारी लेते हैं की Dhani wallet kya hai और यह कैसे काम करता हे ?

Indiabulls dhani app का एक बेहतरीन फीचर्स हे Dhani wallet जो एक digital platform हे जिसको use करके आप विभिन्न ऑनलाइन लेनदेन(online transaction ) कर  सकते हो। हर online  transaction के लिए आपको dhani points मिलता है जिसको use करके आप फिर से ऑनलाइन ट्रांसक्शन कर सकते हो। आप अपने बैंक खाते से अपने Dhani wallet में आसानी से पैसा जोड़ सकते हैं।

इसके अलावा आप बहुत सारे Online transaction बड़ी आसानी से Dhani wallet से कर सकते हो।जैसे की-

Dhani wallet kya hai और इसके फायदे(Dhani wallet ke phaayade)

1-ऑनलाइन बिल भुगतान(Online Payment) – Dhani wallet से आप अपनी bill का भुगतान कर सकते हो। जैसे  मोबाइल पोस्टपेड का बिल(post paid mobile bill) , बिजली का बिल(electricity bill) , लैंडलाइन(landline), पानी(water bill), गैस, इंटरनेट(internet), ब्रॉडबैंड(broadband), डेटा कार्ड(data card), आदि।

2-मोबाइल रिचार्ज(Mobile recharge) – धनि वॉलेट से आप अपनी मोबाइल को रिचार्ज कर सकते हो। इसे use करके आप  एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, एमटीएनएल, जियो, बीएसएनएल network ka postpaid बिल का भुगतान कर  हो।

3-उपहार वाउचर (Gift voucher)– Dhani Wallet को use करके आप विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों के gift voucher को प्राप्त कर सकते हो।  जैसे बिग बाजार(Big Bazar), बुक माई शो(Book my Show), आदि ई-कॉमर्स कंपनियों के वाउचर प्राप्त कर  सकते हो।

4-बस बुकिंग(Bus booking) – धनि वॉलेट के इस्तेमाल से आप घर बैठे bus सेवाँ का लाभ उठा  सकते हो।  सरकारी हो या निजी bus हो , एसी हो या नॉन-एसी,ऐसे  विभिन्न श्रेणियों में ऑनलाइन बस बुकिंग कर सकते हो।

Dhani app and Dhani wallet in India

भारत जैसे देश देश में जहाँ पे middle class और lower class लोग का आंकड़ा सबसे अधिक हे वहां पे पैसो की कमी हर किसीको रहती है।लड़की की शादी हो या बच्चों की पढाई हमें पैसो की जरुरत पड़ती हे। इसीलिए लोग उधार लेके अपना गुजरा करते हैं। क्यों की बैंक से लोन लेना मिलना इतना आसान नहीं होता एक मिडिल क्लास लोगों के लिए। अगर बैंक से लोन मिल भी जाती हे तोह उसके लिए बहत पापड़ बेलनी पड़ती है।

इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए indiabulls कंपनी ने एक app लांच किया हे जिसकी बदौलत आप बड़ी आसानीसे लोन पा सकते हो बिना किसी बैंकों के चक्कर लगाए। यह app का नाम हे Dhani app जिसे indiabulls company ने launch किया हे।

Indiabulls का dhani app एक व्यक्तिगत ऋण(personal loan ) app हे जो आपको लोन देने में सहायता करती । इस App के माध्यम से आप बड़ी आसानीसे और जल्दी Rs1000 से 15 लाख तक का लोन पा सकते हो। बस आपको कुछ निजी जानकारियां देनी पड़ती हे। जैसे की adhar number ,pan number इत्यादि जो हम बाद में पुरे बिस्तार से  समझेंगे।

Dhani app kya he Hindi me jankari?

Dhani App, indiabulls कंपनी के द्वारा बनाईगई एक utility app हे जो आपको एक हज़ार से लेके 15 लाख तक का लोन instant provide करता हे वह भी घर बैठे अपनी एंड्राइड फ़ोन(Android phone) के जरिये। इसकेलिए आपको बैंको के चक्कर लगनी नहीं पड़ेगी बस अपनी फ़ोन के जरिये कुछ निजी जानकारियां देके आप बड़ी आसानी से और कम समय में लोन पा सकते हो।

धनि एक बेहतरीन application हे जो आपका financial needs और health का पूरी तरह से ध्यान में रखता है। Dhani app के जरिए आप instant loan पा सकते हो वह भी बड़ी आसानी से। पर्सनल लोन (personal loan)के अलावा dhani app से आप बहुत कुछ अन्य काम भी कर सकते हो । इस application के जरिये तत्काल डॉक्टर परामर्श, दवाएं, तत्काल ऋण, डीमैट / ट्रेडिंग / स्टॉक ब्रोकिंग खाते या आपके सभी बिल भुगतान, यात्रा बुकिंग, मनी वॉलेट इत्यादि।

Indiabulls kya hai?

इंडियाबुल्स ग्रुप ऑफ कंपनीज (indiabulls group of companies)आम तोर पे एक फाइनेंस कंपनी(finance company) हे जो consumer finance के साथ personal finance और  housing finance भी प्रदान करता है।

इन्हें भी पढ़ें –

  1. Glance mobile app kya hai ?
  2. Srishti goswami :ek din ki CM

Dhani App से लोन कैसे मिलेगा ?Dhani app se loan kaise milega?

आपको हर समय  पैसो की जरुरत पड़ती हे अपनी सपनों को पूरा करने के लिए। हमको नयी कार हो या two wheeler हो ,शादी हो या vacation trip या हॉस्पिटल के खर्चे केलिए हमेशा पैसों की जरुरत पड़ती हे। इसीलिए personal loan हमारी यह सारि मुश्किलें आसान करदेता है। पर personal loan के लिए बहुत सारे formalities को पूरा करना पड़ता हे जिसकेलिए  समय लगता है।

Indiabulls dhani app आपकी यह मुश्किल को आसान बनदेता है। आपको सिर्फ अपनी फ़ोन पे app को download करना पड़ेगा। उसके बाद आपको registration करना पड़ेगा जिसके लिए आपको अपनी व्यक्तिगत विवरण personal details  ,बैंक विवरण(bank account details ),ऋण राशि (loan amount )को दर्ज करना होगा।

Indiabulls Dhani तुरंत आपका ऋण राशि(loan amount )को आपकी दिए हुए बैंक अकाउंट में transfer करदेता है। indiabulls dhani app एक सुरक्षित application हे जो की पूरी तरह सुरक्षित है। इसमें किसीभी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं होता। यह सेवा 24×7 आपको मिलती हे ताकि आप किसीभी समय आपकी जरुरत के हिसाब से loan प्राप्त कर सके वह भी बहत कम समय में।

Dhani app से लोन कैसे मिलेगा ?Dhani app se loan kaise milega ?

इस Dhani app से जो ऋण(loan) मिलता है उसके लिए आपको किसी security  की जरुरत नहीं पड़ती। यह लोन unsecured और no guaranteed लोन होता  है। इस एप्प को use करके आप बिना समय गबए यात्रा, चिकित्सा, शिक्षा, दोपहिया, शादी, व्यक्तिगत ऋण, गृह नवीकरण की लोन बड़ी आसानीसे ले सकते हो। इस dhani अप्प से आप बड़ी आसानी से 500 से 15 लाख की राशि केवल 3 मिनट में तत्काल पा सकते हो।

Indiabulls Dhani app से आप बहत कम ब्याज पे निजी ऋण का लाभ उठा सकते हो। इसका ब्याज दर 1 . 17 % प्रति माह से सुरु होता है। और इसकी समय सिमा 3 माह से लेकर 36  माह तक होता है। Dhani app से ऋण प्राप्त करने के लिए इसकी प्रसंस्करण शुल्क(processing fees ) 1.5% से 6% तक होता है।

आप की processing fees zero होता हे जब आपकी ऋण राशि 20000 से कम होता है। Dhani app से आप points कमा सकते हो ‘Refer and Earn’ feature के तहत। अगर आप अपनी दोस्तों और रिश्तेदारों को refer करतेहो किसी ऋण प्राप्ति के लिए तब आपको 250 Dhani points  मिलता है।

Documents Required for Dhani Apps (Dhani app के लिए आवश्यक दस्तावेज)

Dhani app से लोन प्राप्त करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करने होंगे। आप इन दस्तावेजों को Dhani ऐप में ही अपलोड कर सकते हैं। ये दस्तावेज हैं आधार कार्ड(Adhar Card), पैन कार्ड(PAN card), आपकी ईमेल आईडी(E-mail ID), मोबाइल नंबर(Mobile number) और बैंक विवरण(bank details)।

इन्हें भी पढ़ें –

  1. Lol meaning in Hindi
  2. Ok meaning and full form
  3. Dude meaning in Hindi

धनी ऋण(Dhani loan)कैसे चुकाएं?( Dhani loan kaise chukaen?)

अगर आपने धनी ऐप से loan  लिया हे तोह उसे चुकाना(repay) भी पड़ेगा। इस ऋण को चुकाने के लिए धनी ऐप की तरफ से आपको पहले ही कुछ बिकल्प दिए जाते हैं की आप कितने समय में इस ऋण को चूका सकते हो। धनी ऐप पर लोन चुकाने का समय  सीमा 3 महीने से लेकर 24 महीने तक है।

EMI के जरिये आप बड़ी आसानीसे आपकी लोन की repayment कर सकते हो। जब आप किसी लोन के लिए आबेदन करतेहो तोह उस समय आपको अपनी  bank की डिटेल्स देनी पड़ती हे। जिसकी  बजह से आपकी ऋण राशि आपकी बैंक अकाउंट में जमा होता हे। ठीक उसीतरह आपकी लोन की repayment आपकी बैंक के जरिये होगी वह भी EMI (easy monthly installment )के रूप में।

एक बात ध्यान में रखना की जब भी EMI  का time आये  उस्वक़्त आपकी account में पैसे होने चाहिए।

Dhani customer care number (Dhani ग्राहक देखभाल संख्या)

Customer careContact NumberEmailTiming
1Dhani Doctor0124-6037003healthcare@dhani.com(Monday to Sunday, 8 am to 8 pm)
2Dhani Medicine0124-6037003healthcare@dhani.com(Monday to Sunday, 8 am to 8 pm)
3Dhani Card022-67737800support@dhani.com(Monday to Sunday, 8 am to 8 pm)
4Dhani Payments022-67737800support@dhani.com(Monday to Sunday, 8 am to 8 pm)
5Dhani Loan0124-6165722support@dhani.com(Monday to Sunday, 8 am to 8 pm)
6Dhani Credit line0124-6165722support@dhani.com(Monday to Sunday, 8 am to 8 pm)
7Dhani stocks022 – 61446300helpdesk@dhani.com(Monday to Friday excluding Trading
Holidays, 9:00am to 6:00am)
Dhani customer care number

Dhani app ko Kaise install Karen?

  1. Google play store में जाओ। ।
  2. Dhani app को डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  3. ऐप खोलें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपके बैक खाते में पंजीकृत है।
  4. अब आपको अपने पंजीकृत मोबाइल पर एक ओटीपी मिलेगा और फिर ओटीपी दर्ज करें
  5. अब आप Dhani app का उपयोग करने के लिए तैयार हैं।

निष्कर्ष-Dhani wallet kya hai?

आशा करता हूँ की आपको मेरी यह post Dhani wallet kya hai?पसंद आयी होगी। सायद आपको Dhani wallet और Dhani app के बारेमें सबकुछ पता चलगया होगा। अगर आपको मेरी यह लेख पसंद आयी तोह अपने दोस्तों के साथ साँझा करेंगे। अगर कोई doubt है तोह मुझे आप comment box में कमेंट कर सकते हो।

Faqs-Dhani wallet kya hai?

धनी ऐप से कितना लोन मिलसकता है?

 Dhani app पर दिया गया ऋण आपके ऋण राशि को चुकाने की क्षमता पर आधारित होता है। इसके लिए वे आपके बैंक विवरण के अनुसार आपकी आय को सत्यापित करते हैं। यदि वे संतुष्ट हो जाते हैं तो वे Rs 500 से लेकर 15 lakh तक का ऋण प्रदान कर सकते हैं ।

Dhani app पर ब्याज दर कितनाहै ?

धनी ऐप एक व्यक्तिगत ऋण प्रदाता है जहां आप प्रतिस्पर्धी ब्याज दर के साथ ऋण ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, धनी ऐप की ब्याज दर लगभग 11.99% है जो अन्य बैंक की ब्याज दरों की तुलना में कम है।

धनी ऋण(Dhani loan)कैसे चुकाएं?

अगर आपने धनी ऐप से loan  लिया हे तोह उसे चुकाना(repay) भी पड़ेगा। इस ऋण को चुकाने के लिए धनी ऐप की तरफ से आपको पहले ही कुछ बिकल्प दिए जाते हैं की आप कितने समय में इस ऋण को चूका सकते हो। धनी ऐप पर लोन चुकाने का समय  सीमा 3 महीने से लेकर 24 महीने तक है।

7 thoughts on “Dhani wallet kya hai? Dhani wallet क्या है ?”

Leave a Comment