Classplus app kya hai?| puri jankari Hindi me।

Classplus app kya hai?ये कैसे काम करता है?क्या है इसकी विशेषताएं और कैसे ये आपको अपना ऑनलाइन कोचिंग सेण्टर चलाने में मदत करता है ? ये सब सवाल अगर आपके मन है तो इस लेख को ध्या से पढ़ें और समझ ने की कौशिश करें की ये app कैसे आपकी जिंदगी बदलने वाला है। चलिए फिर शुरू करते हैं आज का हमारा ये टॉपिक Classplus app kya hai?

Classplus app kya hai?हिंदी में जानकारी

अगर हम ये जानने की कौशिश करेंगे की Classplus app kya hai तो ये एक software है जिसे कोचिंग संस्थानों के लिए अपनी कक्षाओं को ऑनलाइन संचालित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह एक कोचिंग संस्थान प्रबंधन सॉफ्टवेयर है जो उनके कोचिंग संस्थानों को उनकी कई उपयोगिताओं की मदद से विस्तार करने में सक्षम बनाता है। यह एक मजबूत डिजिटल बुनियादी ढांचा प्रदान करता है जो ऑनलाइन कक्षाओं को ठीक से संचालित करने में सहायता करता है।

इस महामारी या महामारी के बाद, ऑनलाइन संस्थान या शिक्षक विभिन्न विषयों पर अपना पाठ्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए classplus application  का उपयोग कर सकते हैं। यह शिक्षकों को शैक्षिक सामग्री के लिए एक ऑनलाइन स्टोर बनाने और उनके वीडियो, नोट्स, टेस्ट पेपर आदि का मुद्रीकरण करने में मदद करता है। यानि आप इन सबसे पैसा भी कमा सकते हैं। आप इसमें अपना नाम और लोगो जोड़ के अपनी coaching class को एक brand के रूप में दिखा सकते हो।

Classplus app kya hai और क्या है इसकी विशेषताएं

ClassPlus app से educators और coaching institute को इस मोबाइल ऐप के मदत से अपनी class को arrange करने की सुबिधा प्रदान करता है। attendance, parent-teacher communication, परीक्षा , fee payment जैसे बहत सारे कार्य कर सकते हो।

Class Plus App के माध्यम से teachers अपने छात्रों लाइव कोचिंग दे सकते हैं जिसे students एक बेहतरीन बाताबरण में सिख्या लाभ कर सकते हैं। इस app से आप खुदकी ब्रांड coaching center चला सकते हैं।

Classplus app की विशेषताएं-(Features of Classplus App)

  1. Classplus app पर आप अपने छात्रों और उनके अभिभाबक के साथ live chat कर सकते हैं।
  2. इस app के जरिये एक साथ अपने पूरे बैच को coaching से related announcement भेजें सकते हैं।
  3. Classplus app के जरिये आप अपना पाठ्यक्रम और अध्ययन सामग्री को सुरक्षित रूप से बना सकते हो और import भी कर सकते हो। 
  4. आपके द्वारा बनाई गई सारे पाठ्यक्रम और अध्ययन सामग्री को सुरक्षित और नियंत्रित कर सकते हो। 
  5. स्क्रीन रिकॉर्डिंग या स्क्रीनशॉट नहीं कर सकते।
  6. आप अपने पाठ्यक्रम और अध्ययन सामग्री को ऑनलाइन sell करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो।
  7. आप अपना coaching fees सीधे अपने बैंक  खाते में स्वीकार करें।
  8. Classplus app से आप छात्रों का test ले सकते हो वो भी unlimited ।

इन्हें भी पढ़ें –

  1. Jiomeet क्या है?what isjiomeet inHindi?
  2. Yaari reselling app क्या है और कैसे इस्तेमाल करें?

ClassPlus app के सह-संस्थापक कौन है ?

Mukul Rustagi और Bhaswat Agarwal, ClassPlus के सह-संस्थापक है।ये दोनो 2015 में ClassPlus नाम से एक startup शुरू किया था जिसे पहले Xprep के नाम से जाना जाता था जो educators और students दोनों को मदत करता था।

Classplus app कैसे चलाएं?

Classplus ऐप से किसी छात्र को मैसेज या चैट कैसे करें?

  1. किसी छात्र के साथ चैट शुरू करने के लिए आपको पहले application को open करना पड़ेगा।
  2. अब नीचे दिए गए नेविगेशन पैनल में “चैट” पर क्लिक करें।
  3. यहाँ पे चैटिंग बातचीत शुरू करने के लिए “+” आइकन पर क्लिक करें।
  4. जिसके साथ आप चैट करना चाहते हैं उसका नाम टाइप करें और search button पर क्लिक करें।
  5. यहाँ पे अपना message लिखे और send बटन पर क्लिक करें।

Parents के साथ चैट कैसे शुरू करें?

  1. parents के साथ चैट करने के लिए batch tab पर, क्लिक करें।
  2. Batch का चयन करें।
  3. “Students”tab में उस छात्र के नाम पर क्लिक करें जिसके पेरेंट्स से आप बात करना चाहते हो।
  4. Parents आइकन पर क्लिक करें।
  5. अब अपना मैसेज टाइप करें और send button पर क्लिक करें।

Broadcast का उपयोग कैसे करें?

  1. चैट में Broadcast सुविधा का उपयोग करने के लिए:
  2. नीचे दिए गए navigation Pannel में “चैट” टैब पर क्लिक करें।
  3. अब “Start Broadcast” पर क्लिक करें।
  4. Broadcast messages भेजने के लिए multiple या individual batches का चयन करें।
  5. अब Broadcast messages को टाइप करें और send करें।
    कैसे चलाएं

छात्रों के उत्तरों को कैसे on और off करें?

  1. उत्तरों को on और off करने के लिए “चैट्स” टैब पर क्लिक करें।
  2. उस छात्र के नाम पर क्लिक करें।
  3. अब नोटिफिकेशन आइकन पर क्लिक करें।
  4. टॉगल बटन को बंद कर दें।

conversation को कैसे delete करें?

  1. नेविगेशन पैनल में “चैट” टैब पर क्लिक करें।
  2. चैट को चयन करें और delete button पर क्लिक करें।

चैट मैसेज को कॉपी कैसे करें?

  1. नेविगेशन पैनल में “चैट” टैब पर क्लिक करें।
  2. कॉपी करने के लिए chat message को चुने।
  3. अब ऊपर दिए गए 3-बिंदु वाले विकल्प पर क्लिक करें और message को कॉपी करें।

ClassPlus का उपयोग कौन कर सकता है?(Who can use ClassPlus?)

Teachers अपने छात्रों को online पढ़ाने के लिए classplus lite app को इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एक free और simple एप्लीकेशन है जो teaching के लिए जरुरी सारे तकनीकी और मार्केटिंग टूल प्रदान करता है। निचे दिए गए सारे teachers इस app का लाभ उठा सकते हैं।

  1. ऑनलाइन पढ़ानेवाले शिक्षक(Online teachers)
  2. सरकारी या गैर सरकारी स्कूल शिक्षक(govt. or private school teachers)
  3. कॉलेज प्राध्यापक(College Professor)
  4. बड़े कोचिंग चलानेवाले educators
  5. कोचिंग इंस्टिट्यूट के मालिक(Coaching owner)
  6. स्वतंत्र शिक्षक(Independent teachers)
  7. निजी ट्यूशन शिक्षक(Private tutor)

इन्हें भी पढ़ें –

  1. Ookla का फुल फॉर्म क्या है ?
  2. Overdraft क्या है?

Benefits of Classplus app

  1. लाइव क्लासेस(Live Classes) – आप क्लासप्लस पर लाइव क्लास ले सकते हैं, और इसे record भी कर सकते हैं ताकि जबभी किसी स्टूडेंट्स को इसकी जरुरत पड़े तो वे आपकी recorded videos को  देख सकते हैं। 
  2. स्मार्ट उपस्थिति(Smart Attendance) – इस app से आप ऑनलाइन students के attendance ले सकते हो ताकि आप की क्लास को ठीक तरीके से चला सको।
  3. ऑनलाइन टेस्ट(Online Test) – इस पोर्टल के जरिये आप अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन टेस्ट  conduct कर सकते हो।
  4. प्रदर्शन रिपोर्ट(Performance Report) – शिक्षक अपने छात्रों का performance report इस app के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं ताकि वे उस पर बिचार कर सके और नए strategy अपना सके। 
  5. संचार मंच(Communication Platform) – इस app के जरिये पेरेंट्स टीचर्स के साथ communicate  कर सकते हैं और अपने बच्चों के performance teachers से प्राप्त कर सकते हैं।
  6. शुल्क प्रबंधन(Fee Management) – Classplus app की मदत से आप बिना किसी दिक्कत के अपनी coaching fees ,receipt generation, और reminder message बड़ी आसानी से मैनेज कर सकते हो।

इन्हें भी पढ़ें –

Quillbot kya hai?-Best paraphrasing tool

निष्कर्ष-Classplus app kya hai?

यहाँ पे आज का हमारा ये टॉपिक Classplus app kya hai? को समाप्त करते हैं। आशा करते हैं की आपको इस app के बारे में सारि जानकारी मिलगयी होगी। ये एक बेहतरीन application है जिसे कोईभी अपना ऑनलाइन कोचिंग सेंटर चला सकता है। पढ़ने के साथ आप अपनी content ,notes ,books को ऑनलाइन sell करके पैसा भी कमा सकते हो। अगर ये जानकारी आपकी किसी काम में आये तो कृपया कमेंट जरूर करना। कोई सुझाब अगर है तो आपका स्वागत है। धन्यवाद्।

FAQs-Classplus app kya hai?

Classplus app क्या है?

ये एक software है जिसे कोचिंग संस्थानों के लिए अपनी कक्षाओं को ऑनलाइन संचालित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। मोबाइल ऐप के जरिये educators अपनी classes को arrange करने के साथ online test और parent-teacher की मीटिंग भी कर सकते हैं।

Classplus app pricing

इसकी सब्सक्रिप्शन फीस Rs 15,000 से लेके Rs 50 000 तक होता है। ये अमाउंट निर्भर करता है की आप कौन सा service ले रहे हो।

Classplus की स्थापना कब हुई थी? कौन है इसकी मालिक

इस application की स्थापना 2015 हुई थी और Mukul Rustagi और Bhaswat Agarwal classplus के सह-संस्थापक है।

Leave a Comment