made safe certification kya hai? kaise prapt kare?

क्या आपको पता है made safe certification kya hai?क्यों कब और किसके लिए ये सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है ?अगर नहीं  मालूम है तो ये आर्टिकल से आपको सारि जानकारी मिल जाएगी made safe certification के बारे में।  चलो फिर शुरू करते हैं आज का हमारा  ये टॉपिक made safe certification kya hai??

Made safe certification kya hai puri jankari

बिस्तार से समझे तो मेड सेफ का अर्थ है Made with Safe ingredients यानि जो सामग्री बना है उसमे कोई हानिकारक तत्व नहीं है। इसका मतलब ये है की उत्पाद बनाने केलिए जो सामग्री इस्तेमाल की गयी है वो पूरी तरह से safe है जिसको इस्तेमाल करने से किसीको कोई नुकसान नहीं होगा। Made Safe certification  ये पुस्टि करता है की उत्पाद में ऐसा कोई भी हानिकारक सामग्री नहीं है जिसे इस्तेमाल करने से मानव स्वास्थ्य, जानवरों और environment का कोई नुकसान हो। यानि ये उत्पाद 100 % non-toxic है।

madesafe certification और madesafe seal की मदद से उपभोक्ता यह पुष्टि करने में सक्षम होते हैं कि वे ऐसे उत्पाद खरीद रहे हैं जो रसायनों, विषाक्त पदार्थों और अन्य अवयवों से पूरी तरह से  मुक्त हैं। इन उत्पादों का इस्तेमाल से मानव, पशु और पर्यावरण पर इसका प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता। ये दुनियाकी एक लौती non -toxic certification है जो पर्सनल प्रोडक्ट और बेबी प्रोडक्ट पर दिया जा रहा है। इस certification की  बजह से consumer बड़ी आसानी से उन products को खरीद सकते हैं जो उनके और उनके परिवार के लिए सुरक्षित(Safe) हो।

madesafe के कार्यकर्ता बड़ी सिद्दत से अपना काम को अंजाम देते हैं। वे बारीकी से हर उत्पादों को परख ते हैं ताकि उनको 100% non-toxic होने का सर्टिफिकेट दिया जा सके।

  1. gamezop kya hai?kaise paise kamaye?
  2. cibil score kya hai? puri jankari

हमें made safe certified सामग्री क्यों इस्तेमाल करना चाहिए ?

जैसे की बच्चे हो या बूढ़े हर कोई बाजार से सामान लेक इस्तेमाल करतहे ये जाने बगैर की ये सब सामग्री उनके लिए या उनके परिवार के लिए सुरक्षित है की नहीं। कोई भी प्रोडक्ट ये दावा नहीं करता की उनके द्वारा बनाई गयी सामग्री सुरक्षित है। तो कैसे पता करे की जो सामग्री हम इस्तेमाल करते हैं वो हमारी शरीर पर कैसा प्रभाब डालता है।

सूत्रों के माने तो हम इस्तेमाल करनेवाला सामग्री चाहे वो baby care product हो या personal care product इनमे ऐसी ऐसी तत्व होते हैं जो आगे चलके हमारे शरीर को नुकसान देता है। हमारी बात छोडो क्यों की अगर कुछ साइड इफ़ेक्ट होता है तोह हम बता सकते हैं की क्या हो रहा है। पर उन मासूमो का क्या जो अपनी मन की बात बोल भी नहीं सकते। ऐसे में कैसे पता करे की जो baby care प्रोडक्ट लाये हैं उनके लिए वो सहीसे काम कर रहा है या नहीं । इससे बच्चो के शरीर में कोई प्रतिक्रिया तो नहीं हो रहा है ?

इसीको ध्यान में रखते हुए made safe जो अमेरिका की एक NGO है इस मुहीम में आगे बढ़ रहा है। ये हर उस product को screening ,testing करने के बाद ये certify करता है की ये product हमारे लिए सुरक्षित है की नहीं। आगर किसी सामग्री में made safe का seal लगा है तो ये सुनिश्चित है की ये पूरी तरह से toxin free सामग्री है।और इसको इस्तेमाल करना सुरक्षित है ।

  1. Fastag kya hai?kya hai iska full form
  2. RFID kya hai?kaise kam karta hai?

made safe kya hai or koun ise chalate hai?

MADE SAFE एक अमेरिकी गैर-लाभकारी संगठन(NGO) program  है जो Human health और Ecosystem Focused उत्पादों को non-toxin  प्रमाणपत्र प्रदान करता है।  उनका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को टॉक्सिन-मुक्त उत्पाद खरीदने के लिए प्रोत्साहित करना जो प्राकृतिक और 100% रासायनिक मुक्त(Chemical free) हो ।

अब वे शिशु देखभाल उत्पादों(baby care products), व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों(personal care products), घरेलू(household) और अन्य बहुत सारे उत्पादों को प्रमाणित करते हैं। made safe symbol लोगों को सही उत्पाद खोजने और खरीदने में मदद करता है जो उनके परिवारों के लिए उपयुक्त हों। इसी बजह से वे जहरीले रसायनों से बने उत्पादों से दूर रहते हें ।

Made safe certificate पाने लिए कंपनियों को एक guide line मिलजाती हे ताकि वो भी इस तरह के toxin -free उत्पाद बना सके। madesafe की seal के जरिये दुकानदार और ग्राहक को product चुनने में आसानी होती है।

  1. ILP ka full form kya hai?
  2. MLM ka full form kya hai?

madesafe certification or seal kya hai?

Products के ऊपर madesafe का seal होने का ये मतलब होता है की ये products पूरी तरह से Made with safe ingredients से बना है जो की 100% रसायन मुक्त और toxin free होते हैं।

जैसा कि हम पहले जानते हैं कि मेड सेफ एक गैर-लाभकारी संगठन है जहां कर्मचारी उत्पादों की सामग्री)products ingredients ) को सत्यापित करने के लिए एक टीम के रूप में काम करते हैं ताकि उन्हें प्रमाणित(certify ) किया जा सके।

made safe certification के तहत इन ingredients पर ban लगा है ?

मेड सेफ केरिफ़िकतिओन के तहत लगभग 6500 ingredients पर ban लगाया हुआ है क्यूँ की ये सारे सामग्री हमारे शारीर को नुकसान करता है।इनमे से कुछ इन्ग्रेदिएन्त्स का बरनन किया गया है।ये सारे तथ्य इन्टरनेट से लिया हुआ है और इसकी पुष्टि hindihe.com नहीं करती।

व्यवहार विषाक्त पदार्थ(Behavioral toxins)
Neurotoxinslead, ethanol (drinking alcohol), glutamate,
nitric oxide, botulinum toxin (e.g. Botox), tetanus toxin, and tetrodotoxin
उच्च जोखिम वाले कीटनाशक(High-risk pesticides)monocrotophos and cypermethrin
प्रजनन विषाक्त पदार्थ(Reproductive toxins)physical agents (e.g. radiation), biological agents (viruses), maternal metabolic imbalances, and chemical agents
Heavy metalsantimony, arsenic, bismuth, cadmium, cerium,
chromium, cobalt, copper, gallium, gold, iron
विषाक्त सॉल्वैंट्स(Toxic solvents)ethoxyethanol, 2-methoxy ethanol, and methyl chloride
हानिकारक VOCs( Harmful volatile organic compounds(
Carcinogensasbestos, nickel, cadmium, radon, vinyl chloride, benzidene, and benzene
विकासात्मक विषाक्त पदार्थ(Developmental toxins)
endocrine disrupting chemicals(DDT, Plastics, polychlorinated biphenyls, polybrominated biphenyls
Fire retardantsChlorine and bromine, Phosphorus, polyurethane)

Madesafe प्रमाणित ब्रांड( Certified Madesafe brands)

AH YES, babo, betterair, annmarie, caboo, mama earth, caldera lab, BRANCH BASICS, AVOCADO, CLARRY COLLECTION, GOOD clean love, Happsy, CURATA, Ever eden, Leaf People, Loli, lullaby earth, Healthynest, freegirl, KAELEN HARWELL, Lumineux, natracare, prima, radico, ORGANYC, PURE, PURA, NUELE, NATUREPEDIC, MELIORA, etc

Made safe प्रमाणन प्रक्रिया(Made safe Certification Process)

Madesafe उत्पादों का निरीक्ष्यण करती हे ताकि ये confirm हो जाये की उत्पादों में इस्तेमाल की गयी सामग्री toxin free हो। इस screening को पुख्ता करनेके लिए एक थर्ड पार्टी के द्वारा फिर से जांच किया जाता है। ये थर्ड पार्टी सुनिश्चित  करती है की उत्पादों में इस्तेमाल किया हुआ कच्ची सामान सुरक्षित और toxin-free है।

Steps for screening

  1. पहले ब्रांड्स को एग्रीमेंट्स पर sign करना होगा ताकि उनके प्रोडक्ट्स का स्क्रीनिंग किया जाये।
  2. Agreement पे Sign होने के बाद ब्रांड्स अपनी products को स्क्रीनिंग के लिए जमा करना पड़ेगा।
  3. यहाँ से सामग्री का स्क्रीनिंग का काम शुरू होगा उनके डाटा बेस में स्टोर किये हुए banned लिस्ट के साथ। 
  4. इसके बाद सामग्री का Toxicant data base  स्क्रीनिंग होगा उनके डाटा बेस के साथ।
  5. Toxicant data base  स्क्रीनिंग पास होने के बाद सामग्री का ecosystem स्क्रीनिंग किया जायेगा।
  6. Ecosystem स्क्रीनिंग में पहला process है Bio accumulation
  7. उसके बाद Environmental resistance जिसे ये पता चलता है की सामग्री हमारे एनवायरनमेंट को नुकसान पहुंचाता है या नहीं ।
  8. अब Human toxicity टेस्ट होगा जिसे ये पता चलेगा की सामग्री कैसे हमारे शारीर पे प्रतिक्रिया देता है ।
  9. human toxicity के के बाद aquatic और terrestrial toxcityका स्क्रीनिंग होगा ताकि ये पता चले की सामग्री में एसा कोई तत्व नहीं है जो aquatic और terrestrial animals पे ख़राब प्रभाब डालता हो ।
  10. इसके बाद सामग्री में कंटैमिनेशन है या नहीं उसे परखा जाता है ।
  11. अब ब्रांड्स को अपने उत्पाद के ऊपर testing reports को लगाना पड़ेगा ।
  12. अब सामग्री का final review किया जायेगा और उसके बाद उस barnd को madesafe के द्वारा certify किया जायेगा ।

निष्कर्ष

यही पे आज का हमारा topic made safe certification kya hai को समाप्त करते हैं। आशा है की आज आपको कुछ नया जानने को मिला होगा। आज का टॉपिक इसीलिए खास है क्यों की हम लोग कभी सामग्री की गुणबत्ता पर ध्यान नहीं देते थे। इसीलिए काम उम्र में बड़ी बड़ी बीमारियां हमें पकड़ लेते हैं। हमारा खान पैन ही तय करता है की हमारा शरीर कैसा रहे। जितना हम केमिकल और बिषाक्त सामग्री का इस्तेमाल करेंगे उतना ही हम रोगग्रस्त होंगे। इसीलिए ध्यान रखे अपने अमूल्य शरीर का और toxin free सामग्री का इस्तेमाल करें। धन्यवाद्।

FAQs

Med Safe Certification Fee कितना है?

सूत्रों के हिसाब से Med Safe Certification Fee प्रति product का मूल्य 600 US $ है।

Med Safe certify इंडियन प्रोडक्ट्स क्या है ?

mama earth भारत का पहला कंपनी है जिसको Med Safe certificate मिला है।

Med Safe certify product कहाँ से ख़रीदे?

Med Safe certify product को आप online खरीद सकते हें। e-commerse site जेसे Amazon से आप इस product को खरीद सकते हें।

6 thoughts on “made safe certification kya hai? kaise prapt kare?”

Leave a Comment