Okaya freedum electric scooter-Price, specification, Review

क्या आप Okaya freedum electric scooter के बारे में जानते हैं ?क्या है इसकी कीमत और क्या है इसकी features ? तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से ये जानने की कौशिश करेंगे की Okaya freedum electric scooter की price ,features और कैसे ये Ola electric scooter को भारत में टक्कर देगी। कौन है बेहतर Ola electric scooter या Okaya freedum electric scooter?

Okaya freedum electric scooter ki jankari Hindi me

हम लोग जानते  हैं की OKAYA बैटरी निर्माण में भारत की एक अग्रणी संस्था  है। OKAYA, बैटरी निर्माण के अलावा घर में इस्तेमाल के लिए उच्च गुणवत्ता वाली इन्वर्टर बैटरी, सोलर बैटरी के साथई-रिक्शा बैटरी और   VRLA(वोल्टेज रेगुलेटेड लीड एसिड )  बैटरी का उत्पादन भी करता है।

ओकाया के बहत सारे उत्पाद डिजीपॉवर और एमटेकपावर के नाम से बाजार में उपलब्ध है । सबसे खास बात ये है की okaya की सारि उत्पाद पर्यावरण के अनुकूल (eco-friendly) होते हैं और ये सब ISO certified होते हैं।

OKAYA उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बैटरियों की विविध उत्पाद प्रस्तुत करता है जिसमे ट्यूबलर बैटरी- इन्वर्टर बैटरी और सौर बैटरी शामिल है। इससे ये पता चलता है की OKAYA एक भरोसेमंद प्रतिष्ठान है जो अपनी सेवा बर्षों से ग्राहक को दे रही है।

Okaya freedum electric scooter ki khasiyat

क्या आप जानते हैं की OKAYA Group अब दोपहिया इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माण में अपनी पैर जमा रहा है। हालही में OKAYA ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारा है जिसका नाम Okaya freedom है। कंपनी से पता चला है की Okaya freedom की बहत सारे वेरिएंट बाजार में उपलब्ध होगा। सूत्रों से ये भी पता चला है की इसमें एक मॉडल ऐसा भी  है जो पूरा चार्ज होने पर 250 किमी तक की दूरी प्रदान करेगा ।

ओकाया फ्रीडम से पहले Okaya ने EvianIQ series and ClassIQ series पहले से ही लांच कर चूका है।freedom ओकाया की तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जो बाजार में धमाकेदार लॉच हो रही है जिसमें lithium-ion and lead-acid बैटरी विकल्प शामिल होगा। 

इन्हे भी पढ़ें

  1. Jiomeet क्या है?what isjiomeet inHindi?
  2. Yaari reselling app क्या है और कैसे इस्तेमाल करें?

Okaya electric scooter ki variant

ओकाया ने भारत में अपनी तीसरी सौगात freedum के रूप में लॉन्च किया है जिसमे Freedom LI-2 और  Freedom LA-2 शामिल है। इससे पहले  कंपनी ने इस क्षेत्र में प्रवेश दो series EvianIQ series और  ClassIQ series लांच कर  है।अब कंपनी अपने ग्राहकों के लिए फ्रीडम सीरीज  तौर पे  एक अच्छी किफायती और बढ़िया माइलेज देने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में ला रही है। इसमें बैटरी की दो वैरिएंट होती है जैसे लीड-एसिड और लिथियम -आयन

इन्हे भी पढ़ें –

  1. Ola electric scooter ki jankari
  2. FAStag kya hai?

Okaya electric scooter ki price

कंपनी के सूत्रों से पता चला है की भारत में तैयार की जानेवाली इन स्कूटर्स की कीमत 69,999 रुपये से शुरू होगी । अगर collor option की बात करें तो फ्रीडम सीरीज में 12 कलर ऑप्शन होंगे। इसके अलावा कंपनी अधिक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक भी लॉन्च कर सकती है।

Okaya electric scooter freedom ki features

OkayaOkaya freedum LA2Okaya freedum LI2
DesignFuturistic design Futuristic design
BodyTubular frame Tubular frame
IndicatorFront two and rear Two indicator Front two and rear Two indicator
Head lampDRL Head lamp DRL Head lamp
DisplayDigital Display Digital Display
BrakeFront-Disk and Rear-Drum Front-Disk and Rear-Drum
SuspensionFront-Telescopic shock absorber and Rear monoscopic shock-absorber Front-Telescopic shock absorber and Rear monoscopic shock-absorber
Loading Capacity150 Kg 150 Kg
SecurityAntitheft alarm system Antitheft alarm system
BatteryLead-acid batteryLithium-Ion
Motor250W BLDC hub,48V 28Ah 250W BLDC hub,48V 30Ah
Mileage50-60Km70-80 Km
Charging time8-10 hr4-5hr
Speed25km/hr25km/hr
Okaya freedum electric scooter specifications

निष्कर्ष – Okaya freedum electric scooter

आज यहाँ हम अपनी पोस्ट Okaya freedum electric scooter को बिराम देते हैं और आशा करते हैं की आपको आज कुछ नयी जानकारी मिलिहोगी Okya electric scooter freedum के बारे में। आप ये जानलो की निकट भबिष्य में एहि इलेक्ट्रिक स्कूटर हमारे जीवन शैली का हिस्सा बनने जा रही हे। ये आपको तय करना है की आप कब इस रेवोलुशन के हिस्सा बननेवाले हो। अगर कोई सुझाव हो तो कमेंट करें। धन्यवाद्।

इन्हें भी पढ़ें –

  1. Instagram reels ko viral Kaise Karen?
  2. Instagram reels kaise banaye?
  3. e-RUPI kya hai?
  4. Bachpan ka pyar wala ladka koun hai?

FAQs- Okaya freedum electric scooter

Okaya इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

इलेक्ट्रिक स्कूटर Okaya की ऑफिसियल वेबसाइट okayaev.com है (https://okayaev.com/)

भारत में ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत क्या है?

भारत में ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 69,000/- है।

ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड क्या है ?

इसकी टॉप स्पीड 25 Km /hr है।और बहत जल्द Okaya हाई स्पीड वाले वाहन लांच करने वाली है।

ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रीडम में किन किन वैरिएंट बाजार में लॉन्च हुआ है ?

okaya freedum की दो वैरिएंट्स उपलब्ध है जिनमे लीड-एसिड बैटरी वाली freedum LA2 और लिथियम-आयन बैटरी वाली freedum LI 2 है।

Leave a Comment